सलमान खान के लिए चिंतित हुईं सोमी अली, बिश्नोई समाज से की यह खास अपील
सलमान खान के घर के बाहर हुई फायरिंग ने उनके परिवार वालों को ही नहीं, बल्कि उनके प्रशंसकों को भी काफी चिंता में डाल दिया था। हालांकि, अभिनेता की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है, लेकिन घटना ने सभी के दिलों में डर पैदा कर दिया है। इस घटना के बाद सलमान के कई दोस्त उनका हालचाल लेने पहुंचे और अब, उनकी पूर्व प्रेमिका सोमी अली ने इस पर प्रतिक्रिया दी और सलमान के लिए प्रार्थना की है।
सोमी ने की सलमान के लिए प्रार्थना
सोमी अक्सर सलमान पर आरोप लगाती रहती हैं, लेकिन लॉरेंस बिश्नोई द्वारा किए जा रहे हमलों ने उन्हें भी सुपरस्टार के लिए चिंता में डाल दिया है। हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में सोमी ने अभिनेता की सुरक्षा के लिए अपनी चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा, "जिस दौर से सलमान गुजरा रहा है, मैं नहीं चाहूंगी कि वैसा कभी मेरे दुश्मन के साथ भी हो। कोई भी इसका हकदार नहीं है, जिससे वह गुजरा। मेरी प्रार्थनाएं उसके साथ हैं।"
सलमान के लिए चिंतित हैं सोमी
सोमी ने आगे कहा, "मैं कभी नहीं चाहूंगी कि ऐसा कुछ किसी के साथ हो, चाहे वह सलमान हो, शाहरुख खान हो या मेरा पड़ोसी हो।'' सोमी ने कहा कि वह कभी नहीं चाहेंगी कि सलमान को कोई दर्द सहना पड़े और इस घटना ने ना केवल उन्हें बल्कि उनकी मां को भी झटका दिया। वह बोलीं, "मेरे साथ उन्होंने जो भी किया हो, लेकिन फिलहाल मुझे सिर्फ इसकी चिंता है कि वह किस दौर से गुजर रहे हैं।'
सोमी ने की बिश्नोई समाज से सलमान को माफ करने की अपील
सलमान का पक्ष लेते हुए सोमी ने बिश्नोई समाज से अनुरोध किया कि अभिनेता को माफ कर दें। उन्होंने अभिनेता की ओर से माफी भी मांगी। सोमी बोलीं, "किसी की जान लेना स्वीकार्य नहीं है, चाहे वह सलमान हो या आम आदमी। अगर आपको न्याय चाहिए तो आपको अदालत का दर्वाजा खटखटाना चाहिए। मैं बिश्नोई समुदाय से अपील करना चाहती हूं कि सलमान को नुकसान पहुंचाने से काला हिरण वापस नहीं आएगा, जो हुआ उसे बदलना नहीं जा सकता।"
चर्चित अभिनेत्री थीं सोमी अली
सोमी 90 के दशक में काफी लोकप्रिय थीं। उन्होंने मिथुन चक्रवर्ती की फिल्म 'कृष्ण अवतार' से डेब्यू किया था। वह कई बॉलीवुड फिल्मों का हिस्सा रही। वह सलमान के साथ रिश्ते में भी थीं। अब सोमी सलमान पर कई तरह के आरोप लगाती रहती हैं।
लगातार गोलीबारी मामले की जांच कर रही पुलिस
कुछ दिन पहले सलमान के मुंबई स्थित घर गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर बाइक सवारों ने गोलीबारी की थी, जिसके बाद पुलिस लगातार जांच कर रही है। इस मामले में इस्तेमाल किए गए हथियार की आपूर्ति करने वाले आरोपी अनुज थापन ने पुलिस हिरासत में आत्महत्या की थी। मुंबई क्राइम ब्रांच ने इस मामले में अभी तक अनुज थापन, सोनू बिश्नोई, सागर पाल और विक्की गुप्ता को गिरफ्तार किया है। बता दें, बिश्नोई और गोल्डी बराड़ ने इसकी जिम्मेदारी ली है।
इस फिल्म में दिखेंगे सलमान
सलमान ने हाल ही में अपनी नई फिल्म का ऐलान किया है। सजिद नाडियाडवाला निर्मित और एआर मुरुगादॉस के निर्देशन में बनने वाली 'सिकंदर' अगले साल ईद के खास मौके पर रिलीज होगी। इस फिल्म में सलमान के साथ रश्मिका मंदाना की जोड़ी बनी है।