LOADING...
दिल्ली में अमेरिकी दूतावास ने मनाई दिवाली, राजदूत एरिक गार्सेटी ने 'तौबा-तौबा' पर किया डांस
दिवाली के अवसर पर बिजली से जगमगाता दिल्ली स्थित अमेरिकी दूतावास कार्यालय (तस्वीर: एक्स/@USAndIndia)

दिल्ली में अमेरिकी दूतावास ने मनाई दिवाली, राजदूत एरिक गार्सेटी ने 'तौबा-तौबा' पर किया डांस

लेखन गजेंद्र
Oct 30, 2024
04:37 pm

क्या है खबर?

दिल्ली में स्थित अमेरिकी दूतावास में दिवाली समारोह का आयोजन किया गया है। इस मौके पर खूब डांस धमाल हुआ और पूरे दूतावास परिसर को बिजली की झालरों से सजाया गया। इस मौके पर दूतावास कार्यालय पर हुए आयोजन में अमेरिकी राजदूत एरिक गार्सेटी पारंपरिक परिधान में भारतीय बॉलीवुड गीत पर नाचते नजर आए। उन्होंने विक्की कौशल की फिल्म 'बैड न्यूज' के गीत 'तौबा-तौबा' पर ऐसा डांस किया कि लोग देखते रह गए। वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है।

ट्विटर पोस्ट

देखिए, अमेरिकी राजदूत एरिक गार्सेटी का डांस

दिवाली

कुर्ते और दुपट्टे ने दिया अलग लुक

हमेशा कोट पहने पश्चिम परिधान में नजर आने वाले अमेरिकी राजदूत गार्सेटी ने दिवाली के कार्यक्रम में भारतीय पारंपरिक परिधान पहन रखा था। उन्होंने भूरे रंग का कुर्ता और सफेद रंग की पैंट पहनी थी। कुर्ते के ऊपर मरून रंग का एक दुपट्टा डाल रखा था, जो उनके स्टाइल में चार चांद लगा रहा था। इस मौके पर गार्सेटी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन को एक-दूसरे के देश के लिए महत्वपूर्ण राजनेता बताया।