सलमान खान फायरिंग की घटना के बाद बदलेंगे घर? अरबाज बोले- ये समस्या का समाधान नहीं
जब से सलमान खान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर फायरिंग हुई है, वह लगातार चर्चा में हैं। आए दिन इस घटना से जुड़ी नई जानकारी सामने आ रही है। खबर आई थी कि सलमान के पिता सलीम खान ने परिवार को किसी दूसरी जगह पर रहने की सलाह दी है। तब से ये चर्चा तेज है कि सलमान अपना ठिकाना बदल रहे हैं। अब हाल ही में उनके भाई अरबाज खान ने इस पर चुप्पी तोड़ी है।
घर बदलने से खतरा कम नहीं होगा- अरबाज
जूम के साथ हालिया बातचीत में अरबाज ने बताया, "जगह बदलना कोई समाधान नहीं है। अगर इससे कोई हल निकलता होता तो यह हम पहले कर चुके होते। स्थान बदलने के बजाय हम अन्य सावधानियों पर ध्यान दे रहे हैं।" उन्होंने कहा, "क्या आपको लगता है कि घर बदलने से ये मामला निपट जाएगा या फिर कोई खतरा नहीं होगा? ये सब ऐसे खत्म नहीं होने वाला। चाहे कितने ही घर क्यों न बदल लें।"
"डर के जिएंगे तो बाहर कैसे निकलेंगे"
अरबाज बोले, "हम बस एहतियात बरत सकते हैं। हम जितना हो सके, सामान्य जीवन जीने की कोशिश कर रहे हैं। मेरे कहने का मतलब यह है कि अगर हम लगातार धमकी या डर को दिमाग में रखकर चलेंगे, तब तो हम घर से बाहर ही कदम नहीं रख पाएंगे।" बता दें कि 14 अप्रैल को हुई फायरिंग मामले में पंजाब से गिरफ्तार 2 लोगों को कोर्ट ने 30 अप्रैल तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है।
सलमान भी डरकर शांत नहीं बैठने वाले
फायरिंग की घटना के बावजूद सलमान अपना काम रोकने के मूड में नहीं हैं। जैसा शेड्यूल था, वो उसी के मुताबिक अपने काम कर रहे हैं। फायरिंग की घटना को सलमान ज्यादा तवज्जो नहीं देना चाहते, इसलिए उन्होंने अपनी टीम को साफ कहा कि उनके शेडयूल में कोई बदलाव न किया जाए। सूत्रों का कहना है कि सलमान फायरिंग की घटना पर ध्यान नहीं देना चाहते, क्योंकि उनके मुताबिक हमलावरों का यही मकसद था कि अभिनेता डरकर शांत बैठ जाएं।
अनमोल बिश्नोई ने ली थी हमले की जिम्मेदारी
फायरिंग को अंजाम देने के कुछ घंटों बाद लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई ने सोशल मीडिया पोस्ट पर घटना की जिम्मेदारी ली और अभिनेता को चेतावनी जारी कर कहा कि यह एक 'ट्रेलर' था। मुंबई पुलिस ने गिरफ्तारी से पहले फायरिंग में इस्तेमाल हुई मोटरसाइकिल बरामद की थी। पुलिस के मुताबिक, सलमान के घर के बाहर फायरिंग करने वाले दोनों आरोपी महीनेभर पहले मुंबई आए थे, जहां उन्होंने नवी मुंबई के पनवेल इलाके में किराए पर कमरा लिया था।