अब ड्रोन से अमृतपाल की तलाश कर रही पुलिस, हिरासत में लिए गए 348 लोग रिहा
क्या है खबर?
'वारिस पंजाब दे' मुखिया और खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह की तलाश 13वें दिन भी जारी है। अमृतपाल को ढूंढने के लिए होशियारपुर में अब ड्रोन से सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
इस बीच पंजाब सरकार ने जानकारी दी है कि अमृतपाल पर कार्रवाई के दौरान हिरासत में लिए गए 360 में से 348 लोगों को रिहा कर दिया गया है।
बता दें कि अकाल तख्त ने हिरासत में लिए लोगों को रिहा करने का अल्टीमेटम दिया था।
तलाश
ड्रोन से अमृतपाल की तलाश में जुटी पुलिस
पुलिस को अंदेशा है कि अमृतपाल अभी भी होशियारपुर में ही छिपा है। पुलिस अब ड्रोन के जरिए सर्च ऑपरेशन चलाकर अमृतपाल की तलाश में जुटी है।
बता दें कि होशियारपुर में ही दो दिन पहले अमृतपाल और उसके 3 साथियों की पुलिस ने घेराबंदी की थी।
हालांकि, अमृतपाल कार को मरनाईया गांव के एक गुरुद्वारे में छोड़कर भाग निकला था।
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस करीब 50 गांवों में सर्च ऑपरेशन चला रही है।
बयान
अमृतपाल जहां चाहे वहां आत्मसमर्पण कर सकता है- अमृतसर DCP
अमृतपाल के आत्मसमर्पण करने की खबरों के बीच अमृतसर के पुलिस उपायुक्त (DCP) परमिंदर सिंह भंडाल का भी बयान आया है।
उन्होंने कहा, "अमृतपाल सिंह जहां चाहे आत्मसमर्पण कर सकता है। सब कुछ कानून व्यवस्था के अनुसार होगा। हमने अमृतसर और उसके आसपास शांति सुनिश्चित करने के लिए सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम किए हैं। हमें ऐसी खबरें मिल रही हैं कि अमृतपाल यहां (अमृतसर) आकर आत्मसमर्पण कर सकता है। हम कड़ी निगरानी रख रहे हैं।"
रिहा
हिरासत में लिए गए 348 लोग रिहा
पंजाब सरकार ने अकाल तख्त को सूचित किया है कि अमृतपाल के खिलाफ कार्रवाई के दौरान प्रिवेंटिव कस्टडी में लिए गए 360 लोगों में से 348 को रिहा कर दिया गया है। खबर है कि बाकी लोगों को भी जल्द रिहा कर दिया जाएगा।
इस हफ्ते की शुरुआत में अकाल तख्त के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने राज्य सरकार को पुलिस कार्रवाई के दौरान पकड़े गए सभी सिख युवकों को रिहा करने का अल्टीमेटम दिया था।
गनमैन
अमृतपाल के गनमैन के खिलाफ केस दर्ज
अमृतपाल के गनमैन वरिंदर सिंह के खिलाफ जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ पुलिस थाने में केस दर्ज किया गया है।
पुलिस ने बताया कि 2014 में वरिंदर सिंह को किश्तवाड़ से बंदूक का लाइसेंस मिला था। उसने लाइसेंस के नवीनीकरण के लिए फर्जी दस्तावेजों का इस्तेमाल किया था। पंजाब पुलिस की अपील के बाद जम्मू-कश्मीर पुलिस ने ये कार्रवाई की है।
वरिंदर सिंह 27 मार्च से पुलिस की गिरफ्त में है और फिलहाल असम के डिब्रूगढ़ जेल में बंद है।
वीडियो
अमृतपाल ने कल जारी किया था वीडियो
अमृतपाल ने बुधवार को एक वीडियो जारी किया था, जिसमें वह वैसाखी के मौके पर 'सरबत खालसा' में सिख लोगों से शामिल होने की अपील करता नजर आ रहा है।
वीडियो में अमृतपाल ने कहा, "मैं गिरफ्तारी से नहीं डरता। 18 मार्च को वाहेगुरु की कृपा से बच निकला। कोई बाल भी बांका नहीं कर सका। अकाल तख्त के जत्थेदार से बैसाखी पर बठिंडा के तलवंडी साबो स्थित तख्त श्री दमदमा साहिब में सरबत खालसा बुलाएं।"
जानकारी
आत्मसमर्पण के लिए रखी थी 3 शर्तें
अमृतपाल ने आत्मसमर्पण के लिए पुलिस के सामने 3 शर्तें रखी थीं। इनमें गिरफ्तारी को आत्मसमर्पण दिखाने, उसे पंजाब की जेल में ही रखने और जेल या पुलिस कस्टडी में पिटाई न करने की बात शामिल थी।