पंजाब: बठिंडा के मिलिट्री स्टेशन में गोलीबारी, 4 जवानों की मौत
पंजाब के बठिंडा में मिलिट्री स्टेशन में हुई गोलीबारी में 4 जवानों की मौत हो गई है। यह घटना सुबह 4:35 बजे की बताई जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस गोलीबारी की वजह का अभी पता लगाया जा रहा है। सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर ली है और यहां तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। पंजाब पुलिस ने इसके आतंकी घटना होने से इनकार किया है।
मिलिट्री स्टेशन के अंदर जाने की अनुमति नहीं मिली- पुलिस
NDTV के मुताबिक, बठिंडा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) जीएस खुराना ने इस बात की पुष्टि की है कि ये कोई आतंकी हमला नहीं है और किसी अंदरूनी मामले के कारण ही गोलीबारी हुई है। SSP खुराना ने कहा कि पुलिस टीमें अभी मिलिट्री स्टेशन के बाहर ही तैनात है क्योंकि सेना की ओर से उन्हें अंदर जाने की अनुमति नहीं मिली है। इस घटना के बाद से क्विक रिस्पांस टीम (QRT) अलर्ट पर है।
घटना के बाद सेना का सर्च ऑपरेशन जारी
2 दिन पहले गार्ड रूम से राइफल हुई थी गायब- पुलिस सूत्र
पंजाब पुलिस के सूत्रों ने इंडिया टुडे को बताया कि गोलीबारी की यह घटना मिलिट्री स्टेशन की मेस में हुई और हमलावर सिविल ड्रेस में था। उन्होंने बताया कि 2 दिन पहले ही गार्ड रूम से एक इंसास राइफल सहित 28 कारतूब गायब हुए थे। पुलिस को अंदेशा है कि गोलीबारी में इसी राइफल का इस्तेमाल हुआ है। इस हमले में 4 जवानों की मौत की पुष्टि हुई है। ये जवान 80 मीडियम रजीमेंट में तैनात थे।
हमलावर की धरपकड़ के लिए सेना का तलाशी अभियान जारी
इंडिया टुडे के मुताबिक, इस घटना के पीछे का कारण जवानों के बीच आपसी विवाद हो सकता है। घटना के बाद से हमलावर की धरपकड़ के लिए सेना ने तलाशी अभियान चलाया हुआ है और मौके पर पहुंची QRT ने पूरे इलाके को सील कर दिया है। इस मिलिट्री स्टेशन में कई परिवार भी रहते हैं, जिन्हें एहतियातन घरों के अंदर ही रहने को कहा गया है। सेना प्रमुख इस पूरे घटनाक्रम की जानकारी रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को देंगे।
सेना ने अपने बयान में क्या कहा?
भारतीय सेना के दक्षिण-पश्चिमी कमान ने अपने बयान में कहा, "गोलीबारी की घटना में 4 जवानों की मौत हो गई है, जो दुर्भाग्यपूर्ण है। इस गोलीबारी में किसी अन्य के घायल होने की सूचना नहीं है। घटना के बाद पूरे इलाके को सील किया गया है।" सेना ने कहा कि पंजाब पुलिस के साथ मिलकर मामले की संयुक्त जांच जारी है और सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर घटना की जांच की जा रही है।