Page Loader
केंद्र सरकार ने HMPV को नहीं बताया चिंताजनक, कहा- ये नया वायरस नहीं 
HMPV वायरस को लेकर जेपी नड्डा ने वीडियो संदेश जारी किया (तस्वीर: पिक्साबे)

केंद्र सरकार ने HMPV को नहीं बताया चिंताजनक, कहा- ये नया वायरस नहीं 

लेखन गजेंद्र
Jan 07, 2025
09:21 am

क्या है खबर?

चीन से लेकर दुनिया के अन्य देशों में पैर पसार रहे ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) को केंद्र सरकार ने पुरानी बीमारी बताते हुए चिंता न करने को कहा। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने वीडियो संदेश जारी कर कहा, "स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने स्पष्ट किया है कि HMPV कोई नया वायरस नहीं। इसकी पहली बार पहचान 2001 में हुई थी और यह कई वर्षों से पूरी दुनिया में फैल रहा है। HMPV सांस के जरिए हवा के माध्यम से फैलता है।"

बीमारी

सर्दी और बसंत ऋतु में होती है बीमारी

नड्डा ने कहा, "यह सभी आयु वर्ग के लोगों को प्रभावित कर सकता है। यह वायरस सर्दियों और शुरुआती वसंत के महीनों में अधिक फैलता है। श्वसन वायरस डेटा की समीक्षा से पता चलता है कि भारत में श्वसन वायरल रोगजनकों में कोई महत्वपूर्ण वृद्धि नहीं हुई है। देश की स्वास्थ्य प्रणालियां और निगरानी नेटवर्क उभरती स्वास्थ्य चुनौती पर त्वरित प्रतिक्रिया के लिए सतर्क हैं। चिंता का कोई कारण नहीं है। हम स्थिति पर बारीकी से नजर रख रहे हैं।"

ट्विटर पोस्ट

स्वास्थ्य मंत्री का बयान

वायरस

भारत में मिल चुके हैं अब तक 5 मामले

स्वास्थ्य मंत्री नड्डा का बयान ऐसे समय में आया है, जब भारत के अलग-अलग राज्यों में अब तक HMPV के 5 मामले मिल चुके हैं और लोग दहशत में हैं। मरीजों का इलाज जारी है। अभी तक तमिलनाडु में HMPV के 2 मामले सामने आए हैं। इसके अलावा, कर्नाटक और गुजरात के 3 शिशुओं में वायरस की पुष्टि हुई है। कर्नाटक के दोनों शिशुओं को इलाज के बाद छुट्टी मिल चुकी है। उनकी निगरानी की जा रही है।

अलर्ट

इन राज्यों ने जारी किया अलर्ट

HMPV वायरस सामने आने के बाद दिल्ली, गुजरात, कर्नाटक, महाराष्ट्र, केरल और तमिलनाडु में राज्य सरकारें अलर्ट हैं। राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों ने आदेश जारी कर व्यवस्था बनाने को कहा है। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने स्थिति पर बारीकी से नजर रखने के लिए अत्यंत जरूरी निर्देश जारी किया है। कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री दिनेश गुंडू राव ने भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर लोगों को मास्क लगाने को कहा। महाराष्ट्र और गुजरात ने भी विभाग को अलर्ट किया है।

बीमारी

क्या है HMPV?

HMPV न्यूमोविरिडे परिवार का हिस्सा है, जिसमें रेस्पिरेटरी सिंसिटियल वायरस (RSV) भी शामिल है। HMPV की सबसे पहले पहचान 2001 में हुई थी। अमेरिका रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केंद्र (CDC) के अनुसार, HMPV एक सांस संबंधी वायरस है, जो ऊपरी और निचले श्वसन तंत्र में संक्रमण करता है। यह सभी आयु समूहों को प्रभावित करता है, लेकिन छोटे बच्चे, बुजुर्ग और कमजोर इन्युनिटी वालों के लिए अधिक खतरा है। आमतौर पर ये सर्दियों या शुरुआती वसंत मौसम में फैलता है।