Page Loader
तिब्बत-नेपाल सीमा पर आया बड़ा भूकंप, भारत में भी महसूस किए झटके; 95 लोगों की मौत
तिब्बत-नेपाल सीमा पर आज सुबह 4 बार भूकंप आया है

तिब्बत-नेपाल सीमा पर आया बड़ा भूकंप, भारत में भी महसूस किए झटके; 95 लोगों की मौत

संपादन गजेंद्र
Jan 07, 2025
01:59 pm

क्या है खबर?

नेपाल सीमा के पास तिब्बत क्षेत्र में मंगलवार (7 जनवरी) सुबह आए सिलसिलेवार 6 भूकंप से तबाही मच गई। रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 7.1 दर्ज हुई है। भूकंप से चीन के तिब्बत क्षेत्र में 95 मौतें हुई हैं। भूकंप का असर बिहार, दिल्ली-NCR, असम और पश्चिम बंगाल समेत भारत के कई हिस्सों में देखने को मिला। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) के अनुसार, सुबह 6:35 बजे तिब्बत के शिजांग में 10 किलोमीटर की गहराई पर भीषण भूकंप आया था।

मौत

95 से अधिक लोगों की जान गई

रॉयटर्स ने स्थानीय मीडिया के हवाले से बताया कि भूकंप की वजह से तिब्बत क्षेत्र में कम से कम 95 लोगों की मौत हुई है। चीन की शिन्हुआ समाचार एजेंसी ने बताया कि तिब्बत क्षेत्र के शिजांग में 6.8 तीव्रता का भूकंप आया है, जिसमें 95 लोगों के मरने और 38 के घायल होने की खबर है। समाचार एजेंसी एपी के अनुसार, भूकंप की वजह से पश्चिमी चीन में 9 लोग मारे गए हैं। मृतकों की संख्या बढ़ सकती है।

तीव्रता 

4 बार आया भूकंप

NCS के अनुसार, भूकंप का केंद्र अक्षांश 28.86 N और देशांतर 87.51 E पर स्थित था। जिजांग में 4 बार भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। सुबह 5:41 बजे रिक्टर पैमाने पर पहली तीव्रता 4.2 मापी गई। इसके बाद सुबह 6:35 बजे दूसरी और सबसे बड़ी तीव्रता 7.1 का भूकंप आया। तीसरी बार सुबह 7:02 बजे 4.7 तीव्रता का और चौथी बार 7:07 बजे 4.9 तीव्रता का भूकंप आया है।

ट्विटर पोस्ट

बिहार में भी महसूस हुए झटके

डर 

डर के कारण घरों के बाहर निकले लोग

न्यूज18 की रिपोर्ट के अनुसार, मुजफ्फरपुर, मोतिहारी, बेतिया, मुंगेर, अररिया, सीतामढी, गोपालगंज, वैशाली, नवादा और नालंदा समेत बिहार के कई हिस्सों में करीब 30 सेकेंड तक भूकंप के झटके महसूस किये गए। इस कारण लोग घबरा गए और घरों और अपार्टमेंटों से बाहर निकल आए। इसके अलावा दिल्ली और असम से भी हल्के भूकंप के झटके महसूस होने की जानकारी आई है। अभी तक किसी जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है।