Page Loader
बिहार: दरभंगा में AIIMS के निर्माण को लेकर आमने-सामने तेजस्वी यादव और स्वास्थ्य मंत्री, जानें मामला
बिहार के दरभंगा में AIIMS की स्थापना को लेकर छिड़ा विवाद

बिहार: दरभंगा में AIIMS के निर्माण को लेकर आमने-सामने तेजस्वी यादव और स्वास्थ्य मंत्री, जानें मामला

Aug 13, 2023
04:39 pm

क्या है खबर?

बिहार के दरभंगा जिले में प्रस्तावित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) के निर्माण को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मांडविया ने ट्विटर पर पत्र साझा कर एक-दूसरे पर AIIMS के निर्माण को लेकर राजनीति करने का आरोप लगाया है। आइए जानते हैं कि इस पूरे विवाद की शुरुआत कैसे हुई और किसने क्या आरोप लगाया है।

आरोप 

कैसे हुई विवाद की शुरुआत? 

बिहार सरकार में स्वास्थ्य विभाग संभालने वाले तेजस्वी यादव ने शनिवार को आरोप लगाया था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी सभा में दरभंगा में AIIMS खोलने का झूठा श्रेय ले रहे हैं, जबकि वास्तव में AIIMS खुला ही नहीं है। उन्होंने कहा, "प्रधानमंत्री को झूठ बोलना शोभा नहीं देता है। उन्हें जानकारी इकट्ठा कर बोलना चाहिए। दरभंगा में कोई AIIMS नहीं खोला गया है। हमारा प्रयास है कि दरभंगा में जल्द से जल्द AIIMS खुले।"

ट्वीट 

तेजस्वी ने केंद्र पर लगाया स्वीकृति नहीं देने का आरोप

तेजस्वी ने अपने एक पत्र को ट्विटर पर साझा करते हुए लिखा, 'बिहार सरकार ने इसकी स्थापना के लिए 151 एकड़ जमीन केंद्र सरकार को दी है और साथ ही 250 करोड़ रुपये मिट्टी भरने के लिए आवंटित किए थे, लेकिन दुर्भाग्यवश राजनीति करते हुए केंद्र ने प्रस्तावित AIIMS के निर्माण को स्वीकृति नहीं दी।' उन्होंने आगे लिखा कि उन्होंने AIIMS के निर्माण के लिए स्वास्थ्य मंत्री को एक पत्र लिखा था, लेकिन उस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई।

जवाब 

मांडविया ने तेजस्वी पर लगाया जमीन बदलने का आरोप

मनसुख मांडविया ने तेजस्वी के आरोपों का जवाब देते हुए स्वास्थ्य सचिव का पत्र साझा करते हुए ट्वीट किया, 'मोदी सरकार विकास में राजनीति नहीं करती बल्कि विकास की राजनीति करती है। हमारी नीयत साफ है।' उन्होंने लिखा, 'आप ने पहले आवंटित की गई जमीन को बदल दिया। मई में भारत सरकार ने उपलब्ध करवाई गई जमीन को AIIMS के निर्माण के लिए अनुपयुक्त बताया। आप ही बताओ जमीन को क्यों बदला गया और किसके हित में बदला गया?'

विवाद 

केंद्र सरकार ने जगह नहीं की है फाइनल- तेजस्वी

तेजस्वी ने रविवार को स्वास्थ्य मंत्री मांडविया पर दोबारा पलटवार करते हुए ट्वीट किया, 'यह कौन से अदृश्य विकास की राजनीति है कि जहां स्वास्थ्य मंत्रालय ने AIIMS के लिए अभी तक स्थल फाइनल किया ही नहीं है और आदरणीय प्रधानमंत्री जी कह रहे हैं कि AIIMS खोल दिया गया है?' उन्होंने लिखा, 'हम सकारात्मक राजनीति करते हैं और इसलिए हमने सबसे उपयुक्त स्थल का चयन किया है, लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण रूप से केंद्र सरकार से अभी तक स्वीकृति नहीं मिली।'