LOADING...
अलीगढ़: 4,000 रुपये के लिए अस्पताल के कर्मचारियों ने मजदूर को पीट-पीट कर मार डाला

अलीगढ़: 4,000 रुपये के लिए अस्पताल के कर्मचारियों ने मजदूर को पीट-पीट कर मार डाला

Jul 03, 2020
04:41 pm

क्या है खबर?

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से एक सनीसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक निजी अस्पताल के कर्मचारियों ने अस्पताल बिल में 4,000 रुपये के विवाद को लेकर एक मजदूर को पीट-पीट कर मार डाला। ये पूरी घटना मौके पर मौजूद एक CCTV कैमरे में कैद हो गई और अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें अस्पताल के कर्मचारियों को मजदूर को डंडों से पीटते हुए देखा जा सकता है।

मामला

क्या है पूरा मामला?

अलीगढ़ जिले के इगलास गांव के रहने वाले 44 वर्षीय सुल्तान खान को पिछले कुछ दिनों से पेशाब करने में समस्या हो रही थी और गुरूवार को वे अपने भतीजे चमन के साथ क्वार्सी बाईपास स्थित एक निजी अस्पताल में दिखाने आए थे। चमन ने बताया कि सबसे पहले उन्होंने अस्पताल से इलाज का खर्च पूछा, जिस पर अस्पताल प्रशासन ने अल्ट्रसाउंड करने के बाद ही कुछ बता सकने की बात कही।

आरोप

बिना अल्ट्रासाउंड किए अस्पताल ने बनाया 5,000 रुपये का बिल

चमन के अनुसार, सबसे पहले अस्पताल ने बिना अल्ट्रासाउंड किए 5,000 रुपये की दवाईयों का बिल बना दिया और फिर बाद में बेड का प्रतिदिन का चार्ज 4,000-5,000 होने की बात कही। परिवार ने अस्पताल से कहा कि वह इतना खर्च नहीं उठा सकते और 5,000 रुपये का बिल भरकर सुल्तान को अस्पताल से घर ले जाने लगे। चमन ने बताया कि इसी दौरान अस्पताल प्रशासन उनसे अस्पताल आने के लिए 4,000 रुपये और मांगने लगा।

Advertisement

हमला

परिजनों ने किया अतिरिक्त फीस देने से इनकार ने स्टाफ ने किया हमला

चमन ने बताया कि उन्होंने अस्पताल प्रशासन से कहा कि वे अस्पताल आने की फीस के तौर पर 200 रुपये पहले से ही दे चुके हैं और 4,000 रुपये की अतिरिक्त फीस अनुचित है। उन्होंने कहा, "जब वे अस्पताल से बाहर जा रहे थे, तब एक व्यक्ति ने उन्हें रोक लिया जिसके बाद हल्की हाथापाई हुई। इसके बाद कुछ चार-पांच लोग आए और हमें मारने लगे। मेरे संंबंधी (सुल्तान) को जानलेवा चोट लगी और उनकी मौत हो गई।"

Advertisement

सफाई

अस्पताल प्रशासन ने कहा- हमारे कर्मचारी पर किया हमला

वहीं अस्पताल प्रशासन के सदस्य डॉ दानिश अली ने इन आरोपों से इनकार किया है। उन्होंने कहा, "मरीज पेशाब करने में कठिनाई की समस्या लेकर अस्पताल आया था और सांस नहीं ले पा रहा था। हमने उसे आगे के इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज जाने को कहा। मरीज ने दवाईयों का खर्च दे दिया, लेकिन 2,000 रुपये की अस्पताल फीस नहीं दी। जब उससे 2,000 रुपये का भुगतान करने को कहा गया तो उन्होंने हमारे कर्मचारी पर हमला कर दिया।"

CCTV फुटेज

CCTV फुटेज में हमला करते दिखे अस्पताल के कर्मचारी

इस बीच जो CCTV कैमरे की फुटेज सामने आई है उसमें देखा जा सकता है कि सुल्तान के परिजनों से हल्की हाथापाई के बाद एक कर्मचारी अस्पताल के अंदर जाता है, जिसके बाद हाथ में डंडा लेकर कुछ लोग अस्पताल से बाहर निकलते हैं और सुल्तान और चमन पर हमला करते हैं। वीडियो में कुछ महिलाओं को भी मारपीट शुरू होने पर इधर-उधर भागते हुए देखा जा सकता है। हमले के समय पीड़ित स्कूटी पर थे।

जानकारी

पुलिस ने दर्ज की FIR

अलीगढ़ शहर के पुलिस अधीक्षक अभिषेक ने जानकारी दी कि मामले में क्वार्सी पुलिस स्टेशन के प्रमुख ने FIR दर्ज की है और जांच की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और उसका कोरोना वायरस टेस्ट भी किया गया है।

ट्विटर पोस्ट

देखें घटना की CCTV फुटेज

Advertisement