आमिर खान के घर भी पहुंचा कोरोना वायरस, स्टाफ के सात लोग हुए पॉजीटिव
कोरोना वायरस देशभर में पैर पसारता जा रहा है। लगातार इससे संक्रमित होने वालों की संख्या बढ़ रही है। महाराष्ट्र देश का सबसे ज्यादा कोरोना प्रभावित राज्य बना हुआ है। अब आमिर खान के स्टाफ के सात लोग कोरोना पॉजीटिव पाए गए हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार कोरोना संक्रमित होने वालों में आमिर के ड्राइवर से लेकर उनके दो बॉडीगार्ड और कुक भी शामिल है। अपने स्टाफ के कोरोना पॉजीटिव होने की जानकारी उन्होंने खुद एक ट्वीट के जरिए दी है।
आमिर ने खुद किया सूचित
आमिर ने अपने ट्वीट में लिखा, 'मैं आप लोगों को सूचित करना चाहता हूं कि मेरे स्टाफ के कुछ सदस्य कोरोना पॉजिटिव हैं। इसका पता चलते ही उन्हें तुरंत क्वारंटीन कर लिया गया।' उन्होंने आगे लिखा, 'BMC के अधिकारियों ने प्रभावी कदम उठाते हुए उन्हें तुरंत स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए ले गए। मैं BMC का शुक्रगुजार हूं कि उनकी अच्छी देखभाल की जा रही है और उन्होंने तुरंत पूरी सोसायटी को अच्छी तरह सैनिटाइजेशन किया है।'
मां को कोरोना टेस्ट के लिए लेकर पहुंचे आमिर
आमिर ने आगे लिखा, 'हम सभी लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया है और हम सबका टेस्ट नेगेटिव आया है। फिलहाल मैं अपनी मां को टेस्ट के लिए जा रहा हूं और वह इस टेस्ट की आखिरी शख्स हैं। दुआ करें कि मेरी मां भी नेगेटिव आएं।' उन्होंने आगे अपनी इस पोस्ट में कोकिलाबेन के डॉक्टर्स, नर्स और मेडिकल स्टाफ का भी शुक्रिया अदा किया। आमिर ने लिखा कि वह टेस्ट के दौरान बहुत प्रोफेशनल थे।
देखिए आमिर खान का पोस्ट
इन सितारों के स्टाफ के लोग भी हुए कोरोना पॉजीटिव
आमिर से पहले करण जौहर के घर में भी काम करने वाले दो लोग कोरोना पॉजीटिव पाए गए थे। उनके अलावा बोनी कपूर के घर काम वाला एक शख्स कोरोना पॉजीटिव पाया गया था। इसके बाद स्टाफ के दो अन्य लोग भी कोरोना से संक्रमित पाए गए। इसके बोनी कपूर, जाह्नवी कपूर और खुशी कपूर सहित पूरे स्टाफ का भी टेस्ट किया गया, जो नेगेटिव आया। जबकि राहुल महाजन का कुक भी इस वायरस से संक्रमित पाया गया।
हर दिन बढ़ते जा रहे हैं कोरोना के मामले
कोरोना का कहर हर दिन में बढ़ता जा रहा है। देशभर में पिछले 24 घंटे में 18,522 नए मामले सामने आए है। इसी के साथ देश में कुल मामलों की संख्या 5,66,840 हो चुकी है। जबकि 16,893 लोगों को अपनी जान गवानी पड़ी है। वहीं भारत के सबसे ज्यादा संक्रमित राज्य महाराष्ट्र की बात करें तो यहां अब तक 1,69,883 लोग कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं। जबकि 7,610 लोगों की इस महामारी से मौत हो गई है।