Page Loader
गोवा: बीच पर शराब पीने वालों की अब खैर नहीं, नियम तोड़ने पर होगी जेल

गोवा: बीच पर शराब पीने वालों की अब खैर नहीं, नियम तोड़ने पर होगी जेल

Nov 16, 2019
03:03 pm

क्या है खबर?

गोवा भारत का एक प्रसिद्ध पर्यटन स्थल है, जहाँ हर साल लाखों देशी-विदेशी पर्यटक जाते हैं। गोवा सस्ती शराब और बीच के लिए भी जाना जाता है। ज़्यादातर लोग वहाँ मौज-मस्ती करने के लिए जाते हैं और बीच पर शराब भी पीते हैं, लेकिन अब ऐसा करने पर लोगों को परेशानी हो सकती है। दरअसल, गोवा में बीच पर शराब पीना प्रतिबंधित हो गया है और इसके लिए सभी बीच पर अतिरिक्त पुलिस बात तैनात किया जायेगा। आइए जानें।

नियम

गोवा सरकार ने लागू किया नया नियम

जानकारी के अनुसार, शराबखोरी के बाद होने वाले हादसों से निपटने के लिए गोवा सरकार ने नया नियम लागू किया है। नए नियम के तहत कोई भी व्यक्ति गोवा के ख़ूबसूरत बीच पर शराब नहीं पी सकेगा। नियम का सही तरह से पालन किया जाए, इसके लिए अतिरिक्त पुलिस बल को बीच पर तैनात किया जाएगा। भारत में ज़्यादातर लोग नियमों का पालन नहीं करते हैं और अपनी जान जोखिम में डाल देते हैं।

हादसा

शराब के नशे में स्विमिंग करने से दो पर्यटकों की डूबकर मौत

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कई लोग शराब के नशे में ही स्विमिंग करने लगते हैं, जिससे उनके डूबने का ख़तरा बना रहता है। हाल ही में गोवा के मोरजिम बीच पर शराब पीकर कर्नाटक के बेलगाम ज़िले के रहने वाले आदित्य और अभिजीत नाम के दो पर्यटक स्विमिंग कर रहे थे, जिससे डूबकर उनकी मौत हो गई थी। इस घटना के बाद से ही सरकार इसको लेकर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर रही है।

बयान

भविष्य में न हों ऐसी घटनाएँ, इसलिए बीच पर तैनात होगा पुलिस बल- मुख्यमंत्री

गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने मीडिया से बात करते हए कहा, "अब से लोगों को समुद्र तटों पर शराब पीने से रोकने के लिए कानून लागू किया जाएगा। भविष्य में ऐसी घटनाएँ न हों, इसलिए बीच पर पुलिस बलों को तैनात किया जाएगा।"

सज़ा

तीन महीने की हो सकती है जेल

बता दें कि इस साल जनवरी में गोवा कैबिनेट ने एक कानून पारित कर सार्वजनिक जगहों और पर्यटन स्थलों पर शराब पीने पर प्रतिबंध लगाया था। इस क़ानून का उलंघन करने वाले के ऊपर 2,000 रुपये का जुर्माना लग सकता है। इसके साथ ही उसे तीन महीने की जेल भी हो सकती है। इसके अलावा सार्वजनिक जगहों पर काँच को बोतल फोड़ने को भी अपराध माना जाएगा। सड़कों पर काँच की बोतल फोड़ना आम बात है।

जानकारी

पूरे समूह पर लगाया जाएगा जुर्माना

अगर सार्वजनिक जगहों पर काँच की बोतल फोड़ने का अपराध एक से ज़्यादा लोगों द्वारा किया जाता है, तो पूरे समूह पर 10,000 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा। ज़्यादातर लोग शराब पीने के बाद नशे में बोतल को फोड़ देते हैं।