दुनिया के सबसे खूबसूरत व स्वच्छ बीच, एक बार जरूर जाएं घूमने
क्या है खबर?
क्रिसमस और नववर्ष नजदीक आ रहे हैं। ऐसे में ज्यादातर लोगों की ख्वाहिश होती है कि वह दुनिया की खूबसूरत जगहों पर जाकर सेलिब्रेट करें।
खूबसूरत शहरों के अलावा समुद्री किनारे यानी बीच भी दुनिया भर के ट्रैवलर्स की टॉप डेस्टिनेशन में शामिल रहते हैं।
इसलिए आज हम आपको दुनिया की कुछ ऐसी जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां आप बीच का भी लुत्फ उठा सकते हैं।
तो आइए जानें।
#1
बाया डो सैंचो बीच, ब्राजील
ब्राजील का बाया डो सैंचो बीच भी बेहद खूबसूरत है। यहां के क्रिस्टल क्लियर जैसे पानी को देखकर ही आपकी यात्रा का मजा दोगुना हो जाएगा, क्योंकि यहां आप स्वीमिंग लुत्फ उठा सकते हैं।
इस बीच के किनारे पर आराम करती हुई डॉल्फिन व कछुओं की मस्ती भी देखी जा सकती है।
इसी वजह से ये बीच दुनिया के तमाम खूबसूरत बीचों की सूची में सबसे टॉप पर आता है और पर्यटकों को इतना लुभाता है।
#2
व्हाइट हैवेन बीच, ऑस्ट्रेलिया
ऑस्ट्रेलिया में व्हाईट्संडे द्वीप समूह में व्हाइटहैवेन बीच बेहद खूबसूरत है। यह हिल इनलेट के शानदार हवाई दृश्य के लिए भी प्रसिद्ध है।
इतना ही नहीं यहां पर रेत से बनी सिलिकाएं पर्यटकों को बेहद ही भाती हैं। साथ ही आपको बता दें कि इस बीच पर स्मोकिंग करना और कुत्तों को ले जाना मना है।
यहां की सरकार ने बीच की खूबसूरती को बरकरार रखने के लिए इस नियम को लागू किया है।
#3
रेयनिस्फजारा बीच, आइसलैंड
आइसलैंड के इस खूबसूरत से बीच की जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है, क्योंकि इस जगह के लुभावने परिदृश्यों का कोई अंत नहीं है।
रेयनिस्फजारा अपनी काली रेत और बेसाल्ट स्तंभों के लिए प्रसिद्ध है और तेज हवाओं के झोकों के साथ उठती लहरें इस जगह की खूबसूरती में चार चांद लगा देती हैं।
तो अगर आप इस अनोखे बीच की खूबसूरती को देखना चाहते हैं तो अक्टूबर से लेकर दिसंबर के बीच का वक्त सबसे बेहतरीन है।
#4
एलाफोनिसी बीच, ग्रीस
ग्रीस की सुंदरता बढ़ाने में यहां के एलाफोनिसी बीच की विशेष भूमिका है। इसी वजह से इस बीच को यूरोप का दूसरा सबसे खूबसूरत बीच कहा जाता है।
इस बीच पर सफेद, लाल रेत, गर्म पानी और इसकी शांति इसे दूसरे बीचों से थोड़ा अलग बनाती है।
इसलिए एक बार तो आपको इस बीच की तरफ जरूर रूख करना चाहिए।
साथ ही अगर आप इस बीच के लिए ग्रीस जाते हैं तो सर्दियों का मौसम सबसे बेहतरीन है।