चोरों ने उड़ाया थाने के मालखाने में रखा सामान, घंटों तक पुलिस को नहीं लगी भनक
क्या है खबर?
नागरिकों की सुरक्षा का दावा करने वाली पुलिस अपने थाने में रखे सामान की सुरक्षा नहीं कर पाई। यह मामला गाजियाबाद के साहिबाबाद पुलिस थाने का है।
यहां चोरों ने थाने के मालखाने में रखे सामान पर हाथ साफ कर दिया और कई घंटों तक पुलिस को इसकी भनक भी नहीं लगी।
चोरों ने इस घटना को 18-19 मई की रात को अंजाम दिया और पुलिस को इसका पता 20 मई को लगा।
आइये जानते हैं पूरा मामला।
घटना
एक दिन बाद चला पुलिस को पता
चोरों ने मालखाने से 90 छोड़ी-बड़ी बैटरियां, दो गैस सिलेंडर, जब्त किए गए मोबाइल फोन, कुछ CCTV कैमरा, एक स्कूटर पर बनाया गया जुगाड़ और थाने में खड़ी दो कारों की एक्सेसरीज चुरा ली।
20 मई को जब मालखाने के प्रभारी ने इसका ताला देखा तो यह टूटा हुआ था। इसके बाद उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों को इसकी सूचना दी।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पूरी जांच के बाद ही इस चोरी से हुए नुकसान का पता लगाया जा सकेगा।
कार्रवाई
दो आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है पुलिस
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस मामले में शिकायत दर्ज कर ली गई है और दो महिलाओं को गिरफ्तार किया गया है।
साहिबाबाद के सर्किल ऑफिसर राकेश मिश्रा ने कहा कि चोरी हुए कुछ सामान को बरामद कर लिया गया है।
उन्होंने कहा कि थाने के मुख्य द्वार पर कुछ काम चल रहा है इसलिए दूसरा रास्ता छोड़ा गया है। हो सकता है कि चोरों ने काम के दौरान इसी रास्ते से चोरी को अंजाम दिया है।
जानकारी
गाजियाबाद में आम है चोरी की घटनाएं
गाजियाबाद में चोरी की घटनाएं आम हैं। कई ऐसे मौके आए हैं जब पुलिस स्टेशन के बाहर खड़े वाहन भी चोरी हुए हैं। हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक, 2018 में 4,253, 2017 में 4,304 और 2016 में 4,249 चोरी के मामले सामने आए हैं।