गाजियाबादः पूरे परिवार की हत्या के बाद शख्स ने की खुदकुशी, मुंह पर चिपके मिले टेप
क्या है खबर?
गाजियाबाद में एक शख्स ने अपने परिवार के चार सदस्यों की हत्या कर खुद को मौत के घाट उतार लिया है।
पुलिस ने बताया कि यहां के मसूरी इलाके में एक घर से एक शख्स और उसके तीन बच्चों की लाश मिली।
जब पुलिस मौके पर पहुंची तो शख्स की पत्नी तड़प रही थी, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया। सभी लोगों के मुंह पर काली टेप चिपकी हुई थी।
आइये, पूरा मामला जानते हैं।
मामला
पत्नी पर किया गया हथौड़े से वार
पुलिस ने बताया कि शुक्रवार सुबह सूचना मिली की एक व्यक्ति ने आत्महत्या कर ली है।
इसके बाद जब पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शख्स के घर का दरवाजा तोड़ा तो देखा कि अंदर तीन बच्चियों की लाश पड़ी हुई है। इनकी उम्र तीन साल, पांच साल और आठ साल थी।
एक महिला, जिसके सिर पर हथौड़े से वार किया गया था, घायल अवस्था में तड़प रही थी। वहीं इन्हें मारने वाले शख्स ने आखिर में आत्महत्या कर ली।
ट्विटर पोस्ट
घटनास्थल की तस्वीरें
Ghaziabad: A man has committed suicide after murdering his wife and three children at their residence in Masuri. A suicide note has been recovered from the body of the man stating that his wife suspected him so he murdered all of them. pic.twitter.com/BwG02k7Bgv
— ANI UP (@ANINewsUP) July 5, 2019
जानकारी
पत्नी पर था अवैध संबंधों का शक
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गाजियाबाद के SSP ने बताया कि घटनास्थल पर एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें शख्स ने अपनी पत्नी के अवैध संबंध होने का शक जताया है। उन्होंने कहा कि इस सुसाइड नोट की जांच की जा रही है।
ट्विटर पोस्ट
मौके से मिला सुसाइड नोट- SSP
#Ghaziabad : A man committed suicide after killing his wife and 03 children in PS Masuri Shatabdi Nagar area. Video bytes of SSP Gzb in this regard. @ghaziabadpolice @Uppolice @upcoprahul pic.twitter.com/jnrcc8Ui5X
— AKASH MALIK (@Akashmalik19) July 5, 2019
बर्बरता
सुबह तक तड़पती रही घायल पत्नी
अपने परिवार की हत्या कर आत्महत्या करने वाले इस शख्स का नाम प्रदीप बताया जा रहा है।
शुक्रवार सुबह जब उसके परिजनों ने प्रदीप के कमरे का दरवाजा खटखटाया तो कोई जवाब नहीं मिला।
इसके बाद परिजनों ने खिड़की से कमरे के अंदर झांककर देखा तो प्रदीप और उनकी तीन बेटियों की लाश बेड पर पड़ी थी और उसकी पत्नी घायल अवस्था में पड़ी थी।
उसके पास खून से सना हथौड़ा भी पड़ा हुआ था।
जानकारी
मामले की जांच में जुटी पुलिस
इसके बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने आकर अंदर से बंद प्रदीप के कमरे का दरवाजा तोड़ा और उसकी पत्नी को अस्पताल लेकर गए। जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि पांचों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।