कुंभ मेले में लगी आग से बाल-बाल बचे बिहार के राज्यपाल, टेंट जलकर हुआ खाक
प्रयागराज में चल रहे कुंभ मेेले में बार-बार आग लगने की घटनाएं सामने आ रही है। कल देर रात कुंभ मेेले में रुके बिहार के राज्यपाल लालजी टंडन के कैंप में आग लग गई। जिस वक्त आग लगी, लालजी टंडन गहरी नींद में सो रहे थे। घटना के बाद उन्हें कुंभ के सर्किट हाउस में शिफ्ट कर दिया गया है। घटना में लालजी टंडन को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है, लेकिन उनका चश्मा, मोबाइल, घड़ी और दूसरे सामान जल गए।
देर रात को 02:30 बजे लगी आग
बताया जा रहा है लालजी टंडन का कैंप सेक्टर-20 के अरैल इलाके स्थित त्रिवेणी टेंट सिटी में था। रात के लगभग 02:30 बजे यहां आग लगी। आग लगने से कैंप पूरी तरह जलकर राख हो गया। आग लगते ही पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। अभी तक सामने आई जानकारी के मुताबिक, शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी थी। बता दें, कुंभ में आग लगने की यह पहली घटना नहीं है।
पिछले महीने तीन बार लगी थी आग
कुंभ मेले में बार-बार लग रही आग व्यवस्था के चाकचौबंद दावों पर सवाल खड़े करती है। जनवरी में कुंभ मेले में तीन बार आग लगने की घटनाएं हुई थीं। सबसे पहले 14 जनवरी को सिलेंडर फटने से दिगंबर अखाड़े में आग लगी थी। इसके बाद 16 जनवरी को स्वामी वासुदेवानंद के टैंट में आग लगी। इनके अलावा 19 जनवरी को मेला सेक्टर-13 में बनाए गए सभा पंडाल में आग लग गई थी।
कुंभ मेले पर एक नजर
प्रयागराज में गंगा, यमुना और सरस्वती के संगम पर कुंभ मेले का आयोजन होता है। 15 जनवरी से शुरू हुआ यह मेला 4 मार्च तक चलेगा। माना जा रहा है कि इस मेले में लगभग 12 करोड़ श्रद्धालु हिस्सा लेंगे। इसके लिए सरकार ने 3,200 हैक्टेयर पर खास इंतजाम किए हैं। कुंभ में कई टेंट ऐसे हैं, जिनमें फाइव स्टार होटलों जैसी सुविधाएं हैं। इन टेंटों में कम से कम जगह में ज्यादा से ज्यादा सुविधाएं मुहैया कराई गई हैं।
इस खबर को शेयर करें