Page Loader
राजस्थान में मिग-27 लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त, पायलट सुरक्षित बाहर निकलने में कामयाब

राजस्थान में मिग-27 लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त, पायलट सुरक्षित बाहर निकलने में कामयाब

लेखन Manoj Panchal
Feb 13, 2019
10:39 am

क्या है खबर?

राजस्थान के जैसलमेर में आज शाम मिग-27 लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। दुर्घटनाग्रस्त मिग-27 जेट के पायलट के सुरक्षित होने की सूचना है। मिग-27 जेट एक प्रशिक्षण मिशन पर उड़ान भर रहा था जब यह पोखरण रेंज के पास शाम करीब 6:10 बजे दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस विमान ने जैसलमेर वायुसेना स्टेशन से उड़ान भरी थी। पायलट सुरक्षित बाहर निकलने में कामयाब रहा है। पिछले साल भी एक मिग-27 विमान राजस्थान के जोधपुर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था।

जानकारी

सोवियत संघ द्वारा डिजाइन किया गया है मिग-27

मिग-27 जेट एक सोवियत संघ द्वारा डिजाइन किया गया लड़ाकू विमान है और भारतीय वायुसेना द्वारा संचालित कई लड़ाकू जेट विमानों में से एक है। भारतीय वायुसेना मिग-21 और मिग-29 जैसे को लड़ाकू विमानों को भी संचालित करती है।

ट्विटर पोस्ट

दुर्घटना के कारणों की जांच करेगा कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी

दुर्घटना

पिछले 15 दिनों में इस तरह का ये तीसरा हादसा

इसी महीने की 1 तारीख को बेंगलुरू में वायुसेना का मिराज 2000 एयरक्राफ्ट दुर्घटनाग्रस्त हो गया था जिसमे दोनों पायलटों की मौत हो गई थी। दुर्घटनाग्रस्त होने से पहले दोनों पायलट विमान से निकलने में कामयाब रहे थे, लेकिन सुरक्षित नहीं बच पाए। इसी तरह 28 जनवरी को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से लगभग 322 किलोमीटर दूर कुशीनगर इलाके में भारतीय वायुसेना का लड़ाकू विमान जगुआर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, भाग्यवश इस दुर्घटना में पायलट सुरक्षित बच गया था।