कुंभ में एयरटेल यूजर्स को मिलेगी 5G जैसी स्पीड, कंपनी ने किए खास इंतजाम
प्रयागराज में आज से शुरू हुए कुंभ मेले के लिए सरकार के साथ-साथ मोबाइल कंपनियों ने भी विशेष प्रबंध किए हैं। रिलायंस जियो जहां कुंभ मेले के लिए खास ऐप लेकर आई है, वहीं एयरटेल कुंभ में प्री-5G टेक्नोलॉजी 'मिमो' का इस्तेमाल करेगी। मिमो 5G से पहले की टेक्नोलॉजी है जो मौजूदा स्पेक्ट्रम पर ही नेटवर्क की क्षमता को 5-7 गुना बढ़ा देती है। कंपनी ने बताया कि इससे कुंभ में आने वाले लोगों को हाई-स्पीड कनेक्टिविटी मिलेगी।
कंपनी ने बयान जारी कर दी जानकारी
कंपनी की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि कुंभ मेले में भाग लेने वाले लाखों श्रद्धालुओं की कनेक्टिविटी की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए कंपनी अपना नेटवर्क मजबूत कर रही है। कंपनी के अधिकारी ने बताया कि इसे लगाने का काम पिछले हफ्ते शुरू हो गया था। बता दें कि साल 2018 में हुई इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के दौरान भी एयरटेल ने इस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया था।
15 जनवरी से 4 मार्च तक चलेगा कुंभ
प्रयागराज में गंगा, यमुना और सरस्वती के संगम पर कुंभ मेले का आयोजन होता है। यह मेला 15 जनवरी से शुरू होकर 4 मार्च तक चलेगा। माना जा रहा है कि इस मेले में लगभग 12 करोड़ श्रद्धालु हिस्सा लेंगे। इसके लिए सरकार ने लगभग 3,200 हैक्टेयर पर खास इंतजाम किए हैं। मेले के लिए 500 स्पेशल बसें लगाई गई हैं। साथ ही कुंभ की ओर जाने वाले सभी मार्गों को चौड़ा किया गया है।
इस साल शुरू हो जाएगी 5G टेक्नोलॉजी
कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि इस साल 5G टेक्नोलॉजी शुरू हो जाएगी। कई इंटनरेट सेवा देने वाली और मोबाइल कंपनियां इसकी तैयारियों में लग गई है। वनप्लस, शाओमी, वीवो जैसी कंपनियां इस टेक्नोलॉजी के अनुकूल स्मार्टफोन बना रही हैं। साथ ही ग्राहक भी 5G टेक्नोलॉजी केे लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। बतौर रिपोर्ट्स, इस साल 5G स्मार्टफोन की बिक्री 50 लाख तक के आंकड़े को पार कर जाएगी।