अहमदाबाद में कोविड अस्पताल में लगी आग, आठ मरीजों की मौत
गुजरात के अहमदाबाद में कोरोना वायरस को समर्पित एक अस्पताल में आग लगने से आठ मरीजों की मौत हो गई है। मरने वाले सभी मरीज ICU में भर्ती थे। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने ट्वीट कर घटना पर दुख व्यक्त किया है। मृतकों के परिजनों को दो लाख रुपये का मुआवजा देने का ऐलान भी किया गया है।
सुबह 3 बजे लगी अस्पताल में आग
अधिकारियों के अनुसार, अहमदाबाद के नवरंगपुर इलाके में स्थित प्राइवेट श्रेय अस्पताल में आज सुबह तड़के 3 बजे आग लगी। आग लगने की सूचना मिलने पर आठ आग बुझाने की गाड़ियों और फायर ब्रिगेड की 10 एंबुलेंस को तत्काल मौके पर भेजा गया। घटना के समय 50 बेड के इस अस्पताल में कोरोना वायरस के 45 मरीज भर्ती थे। इनमें से ICU में भर्ती आठ मरीजों को छोड़ अन्य सभी को बचा लिया गया।
सील किया गया अस्पताल
मरने वालों में पांच पुरुष और तीन महिलाएं शामिल हैं। घायलों को निगर निगम के सरदार वल्लभभाई पटेल इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड रिसर्च भेज दिया गया है। सूत्रों ने शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगने की बात कही है। घटना से सामने आए तस्वीरों में फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों को बचाव कार्य चलाते हुए और मरीजों के परिजनों को घटना की जानकारी लेते हुए देखा जा सकता है। अस्पताल को सील कर दिया गया है।
प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर जताया दुख
प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट करते हुए कहा, 'अहमदाबाद के अस्पताल में आगजनी की घटना से दुख हुआ है। शोकाकुल परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं। घायलों के जल्द ठीक होने की कामना करता हूं। मुख्यमंत्री विजय रुपाणी और मेयर बिजल पटेल से हालात के संबंध में बात की है। प्रशासन प्रभावितों की हरसंभव मदद कर रहा है।' प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये देने का ऐलान किया गया है।
मुख्यमंत्री ने दिए जांच के आदेश, तीन दिन में मांगी रिपोर्ट
गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने मामले में जांच के आदेश दिए हैं। मुख्यमंत्री कार्यालय (CMO) ने ट्वीट करते हुए कहा, 'मुख्यमंत्री श्री विजयभाई रुपाणी ने प्रशासन को अहमदाबाद के श्रेय अस्पताल में आगजनी की घटना की तत्काल विस्तृत जांच करने और घटना कैसे हुई और इसके लिए कौन जिम्मेदार है इसकी रिपोर्ट सौंपने को कहा है।' गृह विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव संगीता सिंह जांच का नेतृत्व करेंगी और उन्हें तीन दिन में रिपोर्ट सौंपनी है।
कोरोना वायरस से बुरी तरह से प्रभावित हुआ है अहमदाबाद
बता दें कि अहमदाबाद कोरोना वायरस से बुरी तरह से प्रभावित हुआ है और यहां अब तक 27,283 लोगों को संक्रमित पाया जा चुका है। शहर में 1,617 लोगों को संक्रमण की वजह से अपनी जान गंवानी पड़ी है। उसकी मृत्यु दर 5.9 प्रतिशत है।