
वडोदरा: COVID-19 अस्पताल में 12 घंटे गुल रही बिजली, वेंटिलेटर पर थे छह मरीज
क्या है खबर?
गुजरात के वडोदरा में कोरोना वायरस (COVID-19) अस्पताल में मंगलवार को 12 घंटे के लिए बिजली गुल रही थी।
इस दौरान वहां भर्ती मरीजों का बुरा हाल हो गया। बिजली आती न देख मरीजों के परिजनों ने भी अस्पताल परिसर में हंगामा किया।
वडोदरा के गंगोत्री इलाके में मौजूद गुजरात मेडिकल एजुकेशन रिसर्च सोसायटी (GMERS) द्वारा चलाए जा रहे इस अस्पताल में बिजली कटौती के समय कई मरीज लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर थे।
आइये, यह पूरी खबर जानते हैं।
बिजली कटौती
वेंटिलेटर पर थे छह मरीज
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जिस समय बिजली कटौती हुई उस वक्त 12 कोरोना संक्रमित मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट और छह वेंटिलेटर पर थे।
अस्पताल का ट्रांसफॉर्मर खराब होने से बत्ती गुल हो गई। इस वजह से अस्पताल की अधिकतर एयर कंडीशनिंग यूनिट बंद रहीं और केवल दो यूनिट ही काम कर रही थी।
एक अधिकारी ने बताया कि ट्रांसफॉर्मर खराब होने के कारण बिजली चली गई थी, जिसे शाम तक ठीक कर दिया गया।
कोरोना वायरस
गुजरात में तेजी से बढ़ रहा संक्रमण
गुजरात कोरोना वायरस से देश के तीन सबसे बुरी तरह प्रभावित राज्यों में शामिल हैं। राज्य में पिछले 34 घंटों में 361 नए मामले सामने आए हैं और 27 मौतें हुई हैं। इनमें से 23 मौत अकेले अहमदाबाद में हुई है, जो गुजरात का सबसे बुरी तरह प्रभावित शहर है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, गुजरात में कोरोना वायरस के अब तक 14,821 मामले सामने आए हैं। इनमें से 7,139 लोग ठीक हुए हैं और 915 लोगों की मौत हुई है।
सवाल
हाई कोर्ट ने की थी गुजरात सरकार की खिंचाई
अहमदाबाद के सिविल अस्पताल में खराब हालात को लेकर इसी महीने गुजरात हाई कोर्ट ने राज्य सरकार की खिंचाई की थी।
कोर्ट ने कहा था यह देखना दुखद और दर्दनाक है कि सिविल अस्पताल की दशा दयनीय है। ऐसा लग रहा है कि आज की तारीख में यह कालकोठरी जैसा है। या यूं कहें कि उससे भी बदतर है।
कोर्ट ने पूछा कि क्या मंत्री और अधिकारियों को पता भी है कि अस्पताल में क्या चल रहा है।
जानकारी
वेंटिलेटर की कमी के कारण हो रही मौतें- हाई कोर्ट
राज्य में मृत्यु दर को वेंटिलेटर की कमी से जोड़ते हुए बेंच ने कहा, "क्या सरकार को इस बात की जानकारी है कि सिविल अस्पताल में वेंटिलेटर की कमी के कारण मरीज मर रहे हैं। सरकार इससे निपटने के लिए क्या कर रही है?"
कोरोना वायरस
देश में संक्रमण के कितने मामले?
भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से संक्रमण के 6,387 नए मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या 1,51,767 हो गई है। एक दिन पहले 6,535 नए मामले सामने आए है।
पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना वायरस के 170 मरीजों ने दम तोड़ा, जिसके बाद मृतकों की कुल संख्या 4,337 हो गई है।
देश में 64,426 मरीज ठीक हो चुके हैं और सक्रिय मामलों की संख्या 8,3004 पहुंच गई है।