दिल्ली: ऑक्सीजन की कमी से बत्रा अस्पताल के ICU में भर्ती 12 मरीजों की मौत
क्या है खबर?
केंद्र सरकार और प्रशासन के दावों के उलट देश की राजधानी दिल्ली के विभिन्न अस्पतालों में ऑक्सीजन संकट बरकरार है। इससे मरीजों की सांसें थमती जा रही है।
ताजा मामला सामने आया है दिल्ली महरौली इलाके में स्थित बत्रा अस्पताल से, जहां ऑक्सीजन की कमी से ICU वार्ड में भर्ती 12 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई।
चौंकाने वाली बात यह है कि मृतकों में अस्पताल के गैस्ट्रोएंटेराइटिस प्रमुख डॉ आरके हिमथानी (62) भी शामिल हैं।
बयान
ऑक्सीजन की कमी से हुई मरीजों की मौत- डॉ गुप्ता
मामले में अस्पताल के चिकित्सा निदेशक डॉ एससीएल गुप्ता ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि यदि अस्पताल आधा घंटे तक बिना ऑक्सीजन के चलेगा तो मरीजों की मौत होनी ही है। अब तक एक डॉक्टर सहित 12 मरीजों की मौत हो चुकी है।
उन्होंने बताया कि वर्तमान में कई अन्य मरीज ICU वार्ड में जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे हैं। उनकी हालत बेहद गंभीर है। यदि समय पर ऑक्सीजन नहीं आई तो कुछ नहीं कहा जा सकता है।
परेशानी
दोपहर 12:30 बजे खत्म हो गई थी ऑक्सीजन- गुप्ता
डॉ गुप्ता ने कहा कि अस्पताल में कुल 327 मरीज भर्ती है और इनमें से 48 मरीज बेहद गंभीर स्थिति में हैं। इसी तरह 230 ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं। शनिवार सुबह ऑक्सीजन की कमी होते ही सरकार को मांग भेज दी गई थी।
इसके बाद दोपहर 12:30 बजे अस्पताल में ऑक्सीजन खत्म हो गई। ऐसे में 12 मरीजों की मौत हो गई।
उन्होंने बताया कि 01:35 बजे एक ऑक्सीजन टैंकर पहुंचा था, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।
शिकायत
अस्पताल में दिल्ली हाई कोर्ट में की शिकायत
मामले को लेकर अस्पताल प्रशासन ने दिल्ली हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है।
अस्पताल ने कोर्ट में बताया कि एक घंटे से भी ज्यादा समय तक ऑक्सीजन की सप्लाई नहीं थी, जिसकी वजह से 12 कोरोना मरीजों की मौत हो गई।
अस्पताल ने यह भी बताया कि उन्होंने ऑक्सीजन की सप्लाई पाने के लिए SOS मैसेज भी भेजा था। इसमें जानकारी दी गई थी कि अस्पताल के पास सिर्फ 10 मिनट की ही ऑक्सीजन बची है।
सुनवाई
दिल्ली हाई कोर्ट ने सरकार से पूछे कई अहम सवाल
हाई कोर्ट ने सुनवाई के दौरान दिल्ली सरकार से ऑक्सीजन, दवाइयों और बेड की उपलब्धता के मामले पर कई सवाल पूछे।
हाईकोर्ट ने दिल्ली सरकार से पूछा कि संकट की इस घड़ी में आर्मी की सहायता लेने से गुरेज क्यों कर रही है?
एमिकस क्यूरी राव का कहना था कि निश्चित तौर पर सेना ऑक्सीजन उपलब्ध कराने के दूसरे बेहतर विकल्प दे सकती है। ऐसे में सरकार को परेशानी बताने की जगह सैन्य बलों की मदद लेनी चाहिए।
मौत
ऑक्सीजन की कमी से लगातार हो रही मरीजों की मौत
देश में ऑक्सीजन की कमी से लगातार मरीजों की मौत हो रही है। गुरुवार को दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में 25 मरीजों की मौत हो गई थी।
इसके बाद शुक्रवार रात राजधानी के जयपुर गोल्डन अस्पताल में भी 25 मरीजों की मौत हो गई और शनिवार को पंजाब के अमृतसर में एक निजी अस्पताल में छह मरीजों की मौत हो गई।
इसी तरह दिल्ली के कई अस्पतालों में ऑक्सीजन खत्म होने चेतावनी देते हुए मदद की गुहार लगाई है।
संक्रमण
दिल्ली में यह है कोरोना संक्रमण की स्थिति
बता दें कि दिल्ली में कोरोना संक्रमण के हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं। यहां बुधवार को भी कोरोना संक्रमण के 27,047 नए मामले सामने आए हैं और 375 मरीजों ने दम तोड़ा है।
इसी के साथ दिल्ली में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 11,49,333 पर पहुंच गई है। इनमें से अब तक 16,147 मरीजों की मौत हो चुकी है और 10,33,825 उपचार के बाद ठीक हो गए हैं। वर्तमान में सक्रिय मामलों की संख्या 97,361 है।