Page Loader
कोविड-19 के चलते रियलमी ने टाला 4 मई का इवेंट, लॉन्च होना था 5G फोन

कोविड-19 के चलते रियलमी ने टाला 4 मई का इवेंट, लॉन्च होना था 5G फोन

Apr 29, 2021
03:58 pm

क्या है खबर?

भारत में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के चलते टेक ब्रैंड रियलमी ने 4 मई को होने वाला इवेंट रद्द कर दिया है। इस इवेंट में कंपनी अपना 5G डिवाइस रियलमी 7 मैक्स 5G लॉन्च करने वाली थी और कुछ नए IoT प्रोडक्ट्स भी ला सकती थी। कंपनी ने अपने आधिकारिक अकाउंट से एक ट्वीट कर इस बारे में जानकारी दी है। कोरोना वायरस संक्रमण तेजी से बढ़ने के चलते इस साल भारत का स्मार्टफोन मार्केट प्रभावित हो सकता है।

ट्वीट

मुश्किल वक्त में साथ रहने की अपील

रियलमी ने बुधवार को एक ट्वीट में कहा, "चूंकि भारत इस वक्त मुश्किल चुनौतियों का सामना कर रहा है, हम आप सभी से कोविड-19 सुरक्षा प्रोटोकॉल फॉलो करने की अपील करते हैं।" कंपनी ने कहा, "मौजूदा हालात को देखते हुए रियलमी ने अपने प्रोडक्ट्स का लॉन्च और एनिवर्सरी सेलिब्रेशंस टाल दिए हैं। हम आपसे परिवार और खुद पर ध्यान देने को कहत हैं। यह वक्त है जब हम एकसाथ रहें और एक कम्युनिटी के तौर पर एकदूसरे को सपोर्ट करें।"

ट्विटर पोस्ट

ट्विटर पर दी जानकारी

एनिवर्सरी

तीन साल पूरे कर रही है रियलमी

रियलमी इससे पहले 4 मई को अपनी 3-इयर एनिवर्सरी मनाने वाली थी। कंपनी इसी दिन नया रियलमी X7 मैक्स 5G स्मार्टफोन भी लाने वाली थी। रियलमी की ओर से भारत में इवेंट रद्द करने का फैसला तब लिया गया है, जब रोज कोरोना संक्रमण के लाखों नए मामले सामने आ रहे हैं। भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामले 1.8 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुके हैं और दो लाख से ज्यादा लोगों की जान वायरस ने ली है।

नुकसान

स्मार्टफोन कंपनियों को होगा नुकसान

कोरोना संक्रमण के चलते हालात बिगड़ने या फिर किसी तरह का लॉकडाउन लगने पर स्मार्टफोन कंपनियों को नुकसान उठाना पड़ेगा। साल 2021 की पहली तिमाही में पिछले साल 2020 के मुकाबले 23 प्रतिशत सालाना बढ़त देखने को मिली है। वहीं, एनालिस्ट्स और इंडस्ट्री से जुड़े लोगों की मानें तो अब सामने आ रही स्थिति स्मार्टफोन्स की बिक्री कम होने की ओर इशारा करती है। पिछले साल भी ऐसा ही मार्केट ग्राफ लॉकडाउन के बाद देखने को मिला था।

चुनौती

नई टेक्नोलॉजी के लिए लंबा इंतजार

पिछली रिपोर्ट्स में सामने आया है कि भारत में नया स्मार्टफोन खरीदते वक्त ग्राहक 5G कनेक्टिविटी को भी महत्व दे रहे हैं। हालांकि, भारत में 5G सेवाएं शुरू होने में वक्त लगेगा और कोरोना संक्रमण जैसी स्थिति इसके इंतजार को लंबा कर सकती है। स्मार्टफोन कंपनियां पहले ही मार्केट में ढेरों 5G रेडी स्मार्टफोन्स उतार रही हैं और इनकी जमकर बिक्री हो रही है। इसी तरह स्मार्ट IoT प्रोडक्ट्स का मार्केट भी कोविड-19 से प्रभावित हो सकता है।