
दिल्ली में फिर महसूस हुए भूकंप के झटके, लगातार दूसरे दिन कांपी धरती
क्या है खबर?
दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र यानी NCR में एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। ये लगातार दूसरा दिन है, जब दिल्ली-NCR की धरती कांपी है। हरियाणा के झज्जर और रोहतक जिले में भी ये झटके महसूस किए गए हैं। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक, रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.7 मापी गई है और इसका केंद्र हरियाणा के झज्जर में था।
दूसरा दिन
10 जुलाई को आया था 4.4 तीव्रता का भूकंप
दिल्ली में एक दिन पहले यानी 10 जुलाई को भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। इस भूकंप का केंद्र भी हरियाणा के झज्जर में था, जिसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.4 मापी गई थी। इसके अलावा भूकंप का केंद्र रोहतक से 30 किलोमीटर, नई दिल्ली से 51 किलोमीटर, कुरूक्षेत्र से 150 किलोमीटर और उत्तराखंड के हरिद्वार से 205 किलोमीटर दूर था। हालांकि, दोनों ही भूकंप में अभी तक कोई नुकसान की खबर नहीं है।
दिल्ली
दिल्ली में बार-बार क्यों आते हैं भूकंप?
दिल्ली-NCR का इलाका भूकंपीय क्षेत्र-4 में आता है। ये भारत में भूकंप के लिहाज से 'उच्च जोखिम वाला' बेहद संवेदनशील क्षेत्र है। दिल्ली-NCR के नीचे कई फॉल्ट लाइनें सक्रिय हैं। फॉल्ट लाइनें यानी जमीन के नीचे का वो इलाका, जहां टेक्टॉनिक प्लेट्स मिलती हैं। इन प्लेट्स के गति करने या टकराने से ये इलाका संवेदनशील हो जाता है। दिल्ली-NCR से दिल्ली-हरिद्वार रिज (DHR), दिल्ली-सरगोधा रिज (DSR), महेंद्रगढ़-देहरादून फॉल्ट (MDF), दिल्ली-मुरादाबाद फॉल्ट, सोहना फॉल्ट और मथुरा फॉल्ट गुजरती हैं।