टाटा इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री के लिए 21 दिसंबर को खोलेगी EV-शोरूम, मिलेंगी ये सुविधाएं
क्या है खबर?
कार निर्माता टाटा मोटर्स भारत में इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री को बढ़ावा देने के लिए अलग से शोरूम खोलने की तैयारी कर रही है।
इन डीलरशिप्स पर केवल टाटा की इलेक्ट्रिक कार की बिक्री होगी। पहले EV-शोरूम 21 दिसंबर को दिल्ली-NCR में 2 स्थानों पर खोले जाएंगे।
इसके बाद कंपनी अन्य शहरों में भी इनका विस्तार करेगी और 2024 के अंत तक सभी प्रमुख टियर-1 शहरों में ऐसे शोरूम्स खोलने की योजना है।
सुविधा
EV-शोरूम में मौजूदा से अलग होगी सुविधा
टाटा के इन EV शोरूम्स का डिजाइन वर्तमान में उपयोग किए जाने वाले वाले संयुक्त शोरूम की तुलना में अलग होगा।
साथ ही इनकी पेंट थीम और लेआउट भी आकर्षक लुक प्रदान करेगी। इनमें 3S सेटअप के साथ DC फास्ट चार्जिंग सुविधा भी होगी।
कार निर्माता इलेक्ट्रिक कार बाजार में हिस्सेदारी बढ़ाने की दिशा में कई कदम उठा रही है। इसी के तहत कंपनी ने अगस्त में इलेक्ट्रिक कारों के लिए अलग से नया टाटा.ev लोगो जारी किया था।
पोर्टफोलियो का विस्तार
कंपनी कर रही इलेक्ट्रिक कार पोर्टफोलियो का विस्तार
कंपनी के वर्तमान इलेक्ट्रिक वाहन पोर्टफोलियो में नेक्सन EV, टियोगो EV और टिगोर EV शामिल है। अब कंपनी आने वाले साल में अपनी लाइनअप के विस्तार की तैयार कर रही है।
जल्द ही इसमें टाटा पंच का इलेक्ट्रिक वर्जन और बाद में कर्व EV जुड़ सकती है।
इसके साथ ही हैरियर और सफारी EV के साथ सिएरा SUV का इलेक्ट्रिक वर्जन 2024 में पेश होने के बाद 2025 में लॉन्च किया जा सकता है।