Page Loader
मारुति सुजुकी बोर्ड ने तीसरे प्लांट को दी मंजूरी, जानिए कहां बनेगा 
मारुति सुजुकी हरियाणा के खरखौदा में तीसरा प्लांट स्थापित करेगी (तस्वीर: एक्स/@RakeshAsati5)

मारुति सुजुकी बोर्ड ने तीसरे प्लांट को दी मंजूरी, जानिए कहां बनेगा 

Mar 26, 2025
02:34 pm

क्या है खबर?

उत्पादन क्षमता को बढ़ाने के लिए मारुति सुजुकी के बोर्ड ने हरियाणा के खरखौदा में तीसरा प्लांट लगाने को मंजूरी दे दी है। इस नई फैक्ट्री से कंपनी के उत्पादन में सालाना 2.5 लाख की बढ़ोतरी हो जाएगी। फिलहाल खरखौदा प्लांट की सालाना क्षमता 2.5 लाख है, जबकि दूसरा प्लांट निर्माणाधीन है, जो सालाना 2.5 लाख कारों का उत्पादन करेगा। तीसरे प्लांट के जुड़ने से खरखौदा में कुल क्षमता 2029 तक सालाना 7.5 लाख तक पहुंचने की उम्मीद है।

निवेश 

प्लांट के निर्माण पर कितना होगा निवेश?

कार निर्माता ने बुधवार को एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि उत्पादन क्षमता में वृद्धि के लिए 7,410 करोड़ रुपये के निवेश की आवश्यकता है। 2024 में मारुति सुजुकी ने अपने इतिहास में पहली बार एक कैलेंडर वर्ष में 20 लाख से गाड़ियों का उत्पादन करके एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की। कंपनी के एक बयान के अनुसार, इस उपलब्धि ने मारुति सुजुकी को सुजुकी मोटर कॉरपोरेशन की वैश्विक प्लांट्स में इस मील के पत्थर तक पहुंचने वाली पहली कंपनी बना दिया।

ग्रीनफील्ड प्लांट  

ग्रीनफील्ड प्लांट लगाने की भी योजना 

कंपनी ने कहा था कि 2024 में उत्पादित 20 लाख कारों में से लगभग 60 फीसदी हरियाणा के प्लांट्स में निर्मित की गई, जबकि शेष 40 फीसदी गुजरात प्लांट में बनाई गईं। इसके अलावा, उत्पादित 20 लाखवां वाहन मारुति सुजुकी अर्टिगा थी, जिसे कंपनी के हरियाणा में मानेसर स्थित कारखाने में तैयार किया गया था। कंपनी 10 लाख गाड़ियों की वार्षिक उत्पादन क्षमता के साथ एक नया ग्रीनफील्ड प्लांट स्थापित करने की भी योजना बना रही है।