
करण जौहर को कौन-सी बीमारी हो गई? बताई सच्चाई, बोले- मैं जिंदा हूं और जिंदा रहूंगा
क्या है खबर?
निर्माता करण जौहर पिछली बार फिल्म 'केसरी चैप्टर 2' लेकर आए थे, जिसने भले ही बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद के मुताबिक कमाई नहीं की, लेकिन इसकी कहानी ने दर्शकों का दिल जीत लिया। अब करण फिल्म 'धड़क 2' लेकर आ रहे हैं। उधर कुछ लोगों के बीच वह अपनी सेहत को लेकर चर्चा का विषय बने हुए हैं। लोग अटकलें लगा रहे हैं कि उन्हें कोई बीमारी हो गई है। अब आखिरकार इस पर करण का जवाब आ गया है।
वजन
दुबले होते जा रहे करण
दरअसल, करण का वजन दिनों-दिन घट रहा है और वह एकदम दुबले होते जा रहे हैं। प्रशंसक घबरा गए हैं और पूछ रहे हैं कि करण को आखिर हुआ क्या है? वो अचानक से इतने दुबले क्यों हो गए। लोगों का मानना है कि करण अब जल्दी बूढ़े लगने लगे हैं, वहीं कुछ अटकलें लगा रहे हैं कि कहीं ये ओजेंपिक दवाइयों का साइड इफेक्ट तो नहीं है? दरअसल, ओजेंपिक दवाई वजन कम करने में भी मदद करती है।
हैरानी
समय रैना के साथ सामने आई तस्वीर में करण को देख चौंके प्रशंसक
करण वैसे तो हमेशा अपनी फिल्मों और फैशन के लिए चर्चा में रहे हैं, लेकिन पिछले कुछ समय से उनका स्लिम लुक सुर्खियां बटोर रहा है, जो खासतौर से उनके प्रशंसकों के लिए चिंता का विषय बन गया है। पिछले दिनों कॉमेडियन समय रैना के साथ करण की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई, जिसे देख लोगों के होश उड़ गए। ज्यादातर लोगों ने कहा कि करण ठीक नहीं हैं। उन्हें कोई बीमारी हो गई है।
जवाब
करण बोले- मुझे कुछ नहीं हुआ
इन सब अटकलों पर विराम लगाते हुए 'धड़क 2' के ट्रेलर लॉन्च के दौरान करण बोले, "मेरी सेहत बिल्कुल ठीक है। मैं बहुत खुश हूं, क्योंकि इससे पहले कभी मैंने अपने पैरों को इतना हल्का महसूस नहीं किया था। वजन कम होने का कारण यही है कि बहुत चीजें मैंने अपनाई हैं। मैंने एक स्वस्थ जीवनशैली अपनाई। तो मैं जिंदा हूं, और जिंदा रहूंगा। लोगों से कहूंगा कि मैं बहुत साल जीना चाहता हूं, खासतौर से अपने बच्चों के लिए।"
चर्चा
पिछले साल से चर्चा में है करण का वजन
साल 2024 से करण अपने बॉडी ट्रासंफॉर्मेशन को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। हालांकि, करण ने कहा था कि यह सब उनकी डाइट में बदलाव के कारण हुआ है, लेकिन कई लोगों का मानना है कि करण शायद वजन घटाने वाली दवाइयां ले रहे थे। करण की बदली हुई काया देख कई लोग यह भी कहते हैं कि पहले तो वह इतने अच्छे दिखते थे। पता नहीं उन्हें वजन कम करने और कुपोषित दिखने का क्या चस्का है?'