Page Loader
हिसार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बोले- वक्फ भूमि के दुरुपयोग से मुसलमान पंचर बनाने को मजबूर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वक्फ कानून को लेकर हिसार में अपनी बात रखी (तस्वीर: एक्स/@BJP4India)

हिसार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बोले- वक्फ भूमि के दुरुपयोग से मुसलमान पंचर बनाने को मजबूर

लेखन गजेंद्र
Apr 14, 2025
04:58 pm

क्या है खबर?

हरियाणा के हिसार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वक्फ कानून को लेकर कहा कि वक्फ भूमि के दुरुपयोग से मुसलमान पंचर बनाने को मजबूर है। उन्होंने कहा, "वक्फ के नाम पर लाखों हेक्टेयर जमीन देश में है। इस संपत्ति से गरीब का भला होना चाहिए था। आज ईमानदारी से उसका उपयोग हुआ होता, तो मेरे मुसलमान नौजवानों को साईकिल के पंचर बनाकर जिंदगी नहीं गुजारनी पड़ती। मगर, इससे मुट्ठीभर भूमाफियाओं को भला हुआ। पसमंदा मुस्लिम को कोई लाभ नहीं हुआ।"

ट्विटर पोस्ट

सुनिए, क्या बोले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

उद्घाटन

हिसार से अयोध्या की पहली उड़ान रवाना

प्रधानमंत्री मोदी हिसार में महाराजा अग्रसेन हवाई अड्डे से उत्तर प्रदेश के अयोध्या के लिए पहली वाणिज्यिक उड़ान का उद्घाटन करने पहुंचे थे। इसके बाद उन्होंने एक रैली को संबोधित किया। उन्होंने हवाई अड्डे पर एक नए टर्मिनल भवन की आधारशिला भी रखी है, जो आने वाले समय में बनकर तैयार होगा। उन्होंने रैली में कांग्रेस को भी निशाने पर लिया और वक्फ कानून का विरोध करने पर कहा कि पार्टी किसी मुसलमान को अध्यक्ष क्यों नहीं बनाती?