
हरियाणा में जमीन सौदा मामले में रॉबर्ट वाड्रा पैदल पहुंचे ED कार्यालय, दूसरी बार मिला समन
क्या है खबर?
हरियाणा के शिकोहपुर जमीन सौदा मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने रॉबर्ट वाड्रा को दूसरी बार समन भेजकर पूछताछ के लिए बुलाया था, जिसके बाद वाड्रा सुबह 11 बजे दिल्ली स्थित आवास से ED दफ्तर पैदल पहुंच गए।
ED ने इससे पहले 8 अप्रैल वाड्रा को समन जारी कर बुलाया था, लेकिन वे हाजिर नहीं हुए थे।
ED मामले में उनकी कंपनी स्काईलाइट हॉस्पिटैलिटी की वित्तीय अनियमितता और कथित मनी लांड्रिंग की जांच कर रही है।
जांच
क्या है शिकोहपुर जमीन सौदे का मामला?
ED के मुताबिक, वाड्रा की कंपनी स्काईलाइट हॉस्पिटैलिटी ने फरवरी 2008 में गुड़गांव के शिकोहपुर में ओंकारेश्वर प्रॉपर्टीज से 3.5 एकड़ का भूखंड 7.5 करोड़ रुपये में खरीदा था।
इसके बक़द वाड्रा ने जमीन को 58 करोड़ रुपये में रियल एस्टेट की बड़ी कंपनी DLF को बेंच दी थी। ED को शक है कि ये धन मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़ी हो सकती है।
56 वर्षीय वाड्रा के बयान धन शोधन निवारण अधिनियम (PMLA) के तहत दर्ज किया जाएगा।
ट्विटर पोस्ट
ED दफ्तर पहुंचे रॉबर्ट वाड्रा
#WATCH दिल्ली: गुरुग्राम भूमि मामले में समन मिलने के बाद कारोबारी रॉबर्ट वाड्रा अपने घर से ED कार्यालय पहुंचे।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 15, 2025
उन्होंने कहा, "जब भी मैं लोगों की आवाज बुलंद करूंगा, ये लोग मुझे दबाएंगे और एजेंसियों का दुरुपयोग करेंगे...मैं हमेशा सभी सवालों के जवाब देता हूं और देता रहूंगा।" pic.twitter.com/alkmGdnbQk