Page Loader
जापान ने बनाया नया इंटरनेट स्पीड रिकॉर्ड, 1 सेकेंड में डाउनलोड होगी पूरी नेटफ्लिक्स लाइब्रेरी
जापान ने बनाया नया इंटरनेट स्पीड रिकॉर्ड (तस्वीर: अनस्प्लैश)

जापान ने बनाया नया इंटरनेट स्पीड रिकॉर्ड, 1 सेकेंड में डाउनलोड होगी पूरी नेटफ्लिक्स लाइब्रेरी

Jul 11, 2025
08:04 pm

क्या है खबर?

जापान के वैज्ञानिकों ने इंटरनेट स्पीड का नया विश्व रिकॉर्ड बनाया है। उन्होंने 1.02 पेटाबिट्स प्रति सेकंड की रफ्तार हासिल की है, जो अब तक की सबसे तेज गति मानी जा रही है। यह सफलता जापान के राष्ट्रीय सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी संस्थान (NICT) ने सुमितोमो इलेक्ट्रिक और अंतरराष्ट्रीय वैज्ञानिकों की मदद से संयुक्त रूप से हासिल की है। यह नया रिकॉर्ड इंटरनेट की दुनिया में एक बड़ी तकनीकी उपलब्धि मानी जा रही है।

स्पीड

1 सेकेंड में डाउनलोड होगी पूरी नेटफ्लिक्स लाइब्रेरी

इस स्पीड से नेटफ्लिक्स की पूरी लाइब्रेरी को हजारों बार सिर्फ 1 सेकंड में डाउनलोड किया जा सकता है। 8K वीडियो, पूरी विकिपीडिया साइट या बड़ी फाइलें कुछ ही पलों में डाउनलोड हो सकती हैं। तुलना करें तो यह स्पीड भारत की औसत इंटरनेट स्पीड से करीब 1.6 करोड़ गुना और अमेरिका से करीब 35 लाख गुना तेज है। यानी जिस काम में पहले घंटे लगते थे, वो अब सेकंडों में हो सकता है।

काम

यह तकनीक कैसे काम करती है?

वैज्ञानिकों ने खास फाइबर ऑप्टिक केबल का इस्तेमाल किया, जिसका बाहरी आकार सामान्य केबल जैसा ही है, लेकिन इसके अंदर 1 नहीं बल्कि 19 कोर हैं। किसी खास फाइबर ऑप्टिक केबल के कारण एक साथ बहुत ज्यादा डाटा भेजा जा सकता है। इसके अलावा, उन्होंने खास ट्रांसमीटर, रिसीवर और सर्किट बनाए, जो डाटा को बिना रुकावट 1,800 किलोमीटर तक भेजते हैं। यही वजह है कि इतनी तेज गति संभव हो पाई है।

भविष्य

भविष्य का इंटरनेट अब ज्यादा दूर नहीं 

इस खोज से यह उम्मीद बनी है कि अल्ट्रा-फास्ट इंटरनेट अब आम लोगों तक भी पहुंच सकता है, क्योंकि इन नई केबलों का आकार सामान्य जैसा है, इसलिए इन्हें मौजूदा नेटवर्क में ही इस्तेमाल किया जा सकता है। इससे इंटरनेट सेवा कंपनियों को बड़ी सुविधा मिल सकती है। जहां दुनिया के बाकी हिस्से अभी भी बफरिंग से परेशान हैं, वहीं जापान दिखा रहा है कि भविष्य में इंटरनेट कितना सहज और तेज हो सकता है।