Page Loader
टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आई, पिता के दावों का हुआ खंडन- रिपोर्ट
टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आई है

टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आई, पिता के दावों का हुआ खंडन- रिपोर्ट

लेखन आबिद खान
Jul 11, 2025
07:40 pm

क्या है खबर?

हरियाणा की टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आई है। इसमें बताया गया है कि राधिका की छाती पर 4 गोलियां मारी गई थीं। ये दावा राधिका की हत्या करने वाले उसके पिता के बयान के उलट है। पुलिस ने जो FIR दर्ज की है, उसमें पिता दीपक यादव ने कहा था कि उसने अपनी बेटी को पीछे से गोली मारी थी। इस खुलासे ने हाइप्रोफाइल घटना को और जटिल कर दिया है।

रिपोर्ट

राधिका के सीने पर मारी गईं 4 गोलियां

आज तक से बात करते हुए सरकारी अस्पताल के बोर्ड के सदस्य और सर्जन डॉक्टर दीपक माथुर ने कहा, "राधिका को 4 गोलियां मारी गई थीं। सभी गोली के निशान उसके सीने पर पाए गए। सभी गोलियां शरीर से निकाल ली गई हैं और फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दी गई हैं।" आरोपी दीपक के भाई कुलदीप यादव ने भी कहा कि राधिका किचन में खाना बना रही थी, तब दीपक ने उसे पीछे से 3 गोलियां मारी थीं।

हत्या

राधिका के पिता को कोर्ट में पुलिस हिरासत में भेजा

10 जुलाई को गुरुग्राम के सेक्टर-57 में रहने वाले दीपक ने अपनी टेनिस खिलाड़ी बेटी राधिका की लाइसेंसी रिवॉल्वर से गोली मारकर हत्या कर दी थी। परिजन राधिका को अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है। कोर्ट ने आरोपी को एक दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है। राधिका हरियाणा की उभरती हुई टेनिस खिलाड़ी थीं और कई मेडल जीत चुकी थीं।