जम्मू-कश्मीर: श्रीनगर के पास पुलिस बस पर आतंकी हमला, दो जवान शहीद और 12 घायल
जम्मू-कश्मीर में आतंकी गतिविधियां थमने का नाम नहीं ले रही है। सोमवार को आतंकियों ने श्रीनगर शहर के जेवन क्षेत्र में पुलिस की बस हमला कर दिया। इसमें दो जवान शहीद हो गए और 12 जवान घायल हो गए। सूचना पर पहुंचे सेना और पुलिस के जवानों ने घायल पुलिसकर्मियों ने नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां कई जवानों की हालत गंभीर बताई जा रही है। इसके बाद जवानों ने इलाके की घेराबंदी कर आतंकियों की तलाश शुरू कर दी।
आतंकियों ने पुलिस बस पर की फायरिंग
इंडिया टुडे के अनुसार, कश्मीर जोन पुलिस ने ट्वीट कर हमले की जानकारी दी है। पुलिस ने ट्वीट में लिखा, 'श्रीनगर के जेवन इलाके के पंथ चौक पर आतंकियों ने वहां से गुजर रही पुलिस बस पर फायरिंग कर दी। इसमें 14 जवान घायल हुए हैं। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हमले के बाद इलाके को घेर लिया गया है तथा लोगों और वाहनों का आवागमन रोक दिया है। आतंकियों की तलाश की जा रही है।'
बाइक पर सवार होकर आए थे आतंकी
पुलिस ने बताया कि नौवीं बटालियन सशस्त्र पुलिस बल के जवानों से भरी बस शाम को पंथ चौक इलाके से गुजर रही थी। उसी दौरान सामने से बाइक पर सवार होकर आए आतंकियों ने बस पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने बताया कि बस के बुलेट प्रूफ नहीं होने से 14 पुलिसकर्मियों को गोली लग गई। इसके बाद पुलिस की दूसरी टीम ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां दो जवानों ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।
पूर्व मुख्यमंत्री उमर उब्दुल्ला ने की हमले की निंदा
आतंकियों द्वारा पुलिस बस पर किए गए हमले की नेशनल कांफ्रेंस के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कड़े शब्दों में निंदा की है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, 'श्रीनगर के बाहरी इलाके में एक पुलिस बस पर आतंकवादी हमले की भयानक खबर। मैं इस हमले की स्पष्ट रूप से निंदा करता हूं और साथ ही मृतकों के परिवारों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदनाएं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।'
आतंकियों ने 10 दिसंबर को भी किया था पुलिसकर्मियों पर हमला
बता दें कि जम्मू-कश्मीर में आतंकी लगातार पुलिस को निशाना बना रहे हैं। 10 दिसंबर को भी बांदीपोरा के गुलशन चौक पर गश्त कर रहे पुलिसकर्मियों पर आतंकियों ने हमला कर दिया था। इसमें पुलिसकर्मी मोहम्मद सुल्तान और फयाज अहमद गोली लगने से शहीद हो गए थे। इसी तरह 5 दिसंबर को भी आतंकियों ने गोली मारकर एक पुलिसकर्मी की हत्या कर दी थी। उससे पहले 8 नवंबर को भी आतंकियों के हमले में एक पुलिसकर्मी शहीद हुआ था।
सेना ने मार गिराए दो आतंकी
बता दें कि जम्मू-कश्मीर में सेना भी आतंकियों के खिलाफ ठोस कार्रवाई कर रही है। इससे पहले सुबह सेना ने रंगरेथ इलाके में कार्रवाई करते हुए दो आंतकियों को ढेर कर दिया था। सुरक्षा बलों को इलाके में आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी। इस पर जवानों ने इलाके की घेराबंदी कर सर्च अभियान चलाया था। खुद को घिरा देखकर आतंकियों ने जवानों पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई ने जवानों ने दो आतंकियों को ढेर कर दिया।