
दिल्ली विश्वविद्यालय की ऑफलाइन परीक्षा घर से भी दे सकेंगे, NCWEB की परीक्षाएं स्थगित
क्या है खबर?
दिल्ली विश्वविद्यालय ने 30 नवंबर से शुरू होने वाली घर से आयोजित ओपन-बुक परीक्षाओं के लिए दिशानिर्देश जारी किए हैं।
तीसरे, पांचवें और सातवें सेमेस्टर के छात्रों की ओपन बुक परीक्षा होगी।
विश्वविद्यालय ने कहा है कि जिन छात्रों ने परीक्षा के फिजिकल मोड को चुना है, वे इसे घर से दे सकते हैं।
हालांकि, जिन्होंने परीक्षा के ऑनलाइन मोड को चुना है, वे परीक्षा के फिजिकल मोड का चयन नहीं कर सकते हैं।
तिथि
बढ़ सकती है परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि
दिल्ली विश्वविद्यालय के एक अधिकारी के अनुसार, परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 18 नवंबर, 2021 है और इसे आगे बढ़ाया जा सकता है।
दिल्ली विश्वविद्यालय द्वारा जारी किये गए दिशानिर्देशों में यह आदेश दिये गए हैं कि कॉलेजों को अपने नोडल अधिकारियों के मोबाइल नंबर और ईमेल-आईडी कॉलेज की वेबसाइट पर अपलोड करना होगा ताकि परीक्षा के दौरान किसी भी मामले में छात्र उन तक पहुंच सकें और अपनी समस्या का निवारण कर सकें।
अवधि
परीक्षा अवधि चार घंटे होगी
विश्वविद्यालय ने दिशानिर्देश में कहा है कि छात्रों को ओपन बुक परीक्षा फिजिकल मोड में देने के लिए कॉलेज द्वारा सभी सुविधाएं प्रदान की जाएंगी।
उन्हें अपनी A4 साइज की शीट खुद लानी होगी।
परीक्षा की अवधि चार घंटे होगी, जिसमें pdf/jpeg प्रारूप में उत्तर पुस्तिका को स्कैन करने और पोर्टल पर अपलोड करने के लिए एक घंटा शामिल है।
वहीं, दिव्यांग छात्रों को छह घंटे का समय दिया जाएगा।
दिक्कत
तकनीकी दिक्कत होने पर मिलेगा एक अतिरिक्त घंटा
प्रशासन ने बताया कि उत्तर पुस्तिका अपलोड करने में तकनीकी दिक्कत होने पर छात्रों को एक अतिरिक्त घंटा मिलेगा। हालांकि, इसके लिए छात्रों को तकनीकी खामी का स्क्रीन शाट भी जमा करना होगा।
यदि एक घंटा अतिरिक्त मिलने के बाद भी तकनीकी खामी के चलते छात्र उत्तर पुस्तिका जमा नहीं हुई तो फिर ईमेल का विकल्प दिया जाएगा।
छात्र संबंधित कालेज के नोडल अधिकारी को उत्तर पुस्तिका ईमेल कर सकेंगे। इसके लिए 30 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जाएगा।
स्थगित
NCWEB की परीक्षाएं स्थगित
नान कालेजिएट वुमेन एजुकेशन बोर्ड (NCWEB) ने बीकाम, बीए के तीसरे, पांचवें सेमेस्टर की परीक्षाएं टाल दी गयी हैं।
दिल्ली विश्वविद्यालय प्रशासन ने बताया कि ये परीक्षाएं 30 नवंबर से प्रस्तावित थी। लेकिन, इन्हें अगले आदेश तक टाला जा रहा है।
ये परीक्षाएं अब स्नातक की कक्षाओं के बाद होंगी। परीक्षा की तिथि बाद में जारी की जाएगी।
बता दें कि NCWEB में दिल्ली की छात्राओं को दाखिला दिया जाता है।
कैलेंडर
स्नातकोत्तर का अकादमिक कैलेंडर जारी
दिल्ली विश्वविद्यालय ने स्नातकोत्तर का अकादमिक कैलेंडर जारी कर दिया है।
स्नातकोत्तर के प्रथम वर्ष के छात्रों की पहले सेमेस्टर की कक्षाएं पहली दिसंबर से चलेंगी। जबकि दूसरे सेमेस्टर की कक्षाएं 16 अप्रैल 2022 से शुरू होंगी।
पहले सेमेस्टर की प्रायोगिक परीक्षाएं 20 से 29 मार्च, 2022 के बीच होंगी। जबकि परीक्षाएं 30 मार्च से 12 अप्रैल तक होंगी।
दूसरे सेमेस्टर की प्रायोगिक परीक्षाएं 2 से 11 अगस्त के बीच होंगी। वहीं परीक्षाएं 12 से 29 अगस्त तक होंगी।