वोटर कार्ड खो जाने पर न हों परेशान, वोटर लिस्ट में ऐसे चेक करें अपना नाम
क्या है खबर?
देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव का ऐलान हो गया है और जल्द ही उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर में वोट डाले जाएंगे।
अगर आपका वोटर ID कार्ड कहीं गुम हो गया है, तब भी आपको वोट करने से नहीं रोका जा सकता है। इसके लिए वोटर लिस्ट में नाम होना जरूरी होता है।
आइए बताते हैं कि किस इस आसान प्रक्रिया से आप वोटर लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकते हैं।
प्रक्रिया
वोटर लिस्ट में ऐसे चेक करें अपना नाम
सबसे पहले चुनाव आयोग की वेबसाइट www.electoralsearch.in पर जाएं।
इसके बाद पहले टैब 'सर्च बाय डिटेल' को चुनें।
अब अपना और अपने पिता का नाम समेत पूरी जानकारी दें।
अब अपने राज्य और जिले का नाम भरें।
फिर अपने विधानसभा क्षेत्र का चयन करें और दिए गए कैप्चा को डालें।
इसके बाद सर्च पर क्लिक करें।
अब नई स्क्रीन पर अपने नाम पर क्लिक करें।
अगर आप चाहें तो यहां से अपना वोटर ID कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
जानकारी
दूसरे टैब को चुनने की प्रक्रिया
दूसरे टैब में सर्च बाय EPIC नंबर को चुनने के बाद यहां पर वोटर ID कार्ड में दिए गए नंबर को डालें। इसके बाद अपने राज्य को चुनें, फिर दिए गए कैप्चा को सही-सही भरें। सर्च पर क्लिक करने के बाद आपका नाम आ जाएगा।
महत्व
वोटर ID कार्ड का क्या है महत्व?
देश में वोटर ID कार्ड का इस्तेमाल चुनाव के दौरान किया जाता है, जिसमें अपना मत देकर सरकार को चुनने का मौका मिलता है।
लोकतंत्र के इस पर्व में वोटर ID कार्ड का बहुत बड़ा महत्व होता है। अगर आपके पास वोटर ID कार्ड नहीं होगा तो आप इसमें हिस्सा नहीं ले पाएंगे।
इस बार इन पांच राज्यों के चुनाव में 18.34 करोड़ मतदाता प्रतिनिधियों का भविष्य तय करने वाले हैं।
अन्य तरीका
वोट डालने में इन दस्तावेजों का भी होता है इस्तेमाल
अगर किसी वजह से वोटर ID कार्ड आपके पास नहीं है तो भी आप परेशान न हों। चुनाव आयोग ने कुछ दस्तावेजों को पहचान पत्र के तौर पर मान्यता दी है।
आप पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड, पोस्ट ऑफिस और बैंक द्वारा जारी की गई पासबुक, मनरेगा जॉब कार्ड और पैन कार्ड के माध्यम से भी वोट डाल सकते हैं।
इस प्रक्रिया के लिए भी आपका नाम वोटर लिस्ट में होना जरूरी है।