FD से ज्यादा NCD पर मिल रहा ब्याज, जानें कौन सी कंपनियां दे रहीं फायदा
निवेश के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) लंबे समय से एक अच्छा विकल्प बना हुआ है, लेकिन अब लोग नॉन-कनवर्टिबल डिबेंचर (NCD) की ओर रुख कर रहे है। FD की तुलना में NCD पर 8 फीसदी से ज्यादा का ब्याज मिल रहा है। कोरोना वायरस महामारी के बाद अर्थव्यवस्था धीरे-धीरे पटरी पर आ रही है। ऐसे में कई बैंक और कंपनियों ने पूंजी जुटाने के लिए NCD जारी किए हैं, जिसमें वो ग्राहकों को अच्छा ब्याज दे रही हैं।
क्या होते हैं नॉन-कनवर्टिबल डिबेंचर (NCD)?
नॉन-कन्वर्टिबल डिबेंचर फाइनेंशियल इंस्ट्रूमेंट होते हैं। इन्हें कंपनी या बैंक जारी करते है। इनमें निवेश करने वालों को एक नियमित आय मिलती है। कॉरपोरेट लंबी अवधि के प्रोजेक्ट में फंड जुटाने के लिए निश्चित अवधि के लिए NCDs जारी करते हैं। NCD को इक्विटी में तब्दील नहीं किया जा सकता है। यह FD की तरह एक फिक्सड इनकम है, जो मैच्योरिटी के बाद ब्याज समेत मिलती है। ब्याज की कमाई आप मासिक, त्रैमासिक और सालाना तौर पर ले सकते हैं।
NTPC की NCD पर मिल रहा 8.49 फीसदी ब्याज
NTPC बिजली के उत्पादन और संबंधित गतिविधियों के सेक्टर में शामिल है। क्रिसिल रेटिंग्स ने NTPC के 15,000 करोड़ रुपये के गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर को 'क्रिसिल AAA/स्टेबल' रेटिंग दी है। NTPC के NCD पर सालाना 8.49 फीसदी सालाना ब्याज मिल रहा है। आपको बता दें कि NTPC साल में एक बार 25 मार्च को ही ब्याज देता है। NCD श्रृंखला 849NTPC 25 मार्च 2015 में 10 रुपये के अंकित मूल्य के साथ जारी की गई थी।
टाटा कैपिटल की NCD पर मिल रहा 8.90 फीसदी ब्याज
टाटा कैपिटल टाटा ग्रुप की कंपनी जो कॉमर्शियल फाइनेंस, वेल्थ मैनेजमेंट, कंज्यूमर लोन आदि का कारोबार करती है। इसके NCD पर 8.90 फीसदी सालाना ब्याज मिल रहा है, इसकी फाइनेंशियल रेटिंग भी AAA है। NTPC के NCD को महिंद्रा एंड महिंद्रा ग्रुप जारी करता है। इसकी दूसरी कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंस को क्रिसिल ने AA की रेटिंग दी है। इसकी NCD पर 7.05 फीसदी का ब्याज मिलता है जो हर साल 1 अप्रैल को दिया जाता है।
JM फाइनेंशियल की NCD पर 9.11 फीसदी का ब्याज
JM फाइनेंशियल NCD पर ग्राहकों को 9.11 फीसदी का सालाना ब्याज देती है जो हर महीने के रूप में दिया जाता है। इस कंपनी को AA की रेटिंग मिली हुई है क्योंकि यह डिपॉजिट नहीं लेती है।
इंडिया इंफोलाइन के NCD पर 10 फीसदी का ब्याज
इंडिया इंफोलाइन के NCD पर 10 फीसदी का ब्याज मिल रहा है। जिसकी रेटिंग AA की है। इस पर जो ब्याज मिलता है वो टैक्स के दायरे में आता है। जानकारों के मुताबिक, कम से कम तीन साल का निवेश चुनना चाहिए क्योंकि इसमें लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन टैक्स लगता है जो कम होता है। शॉर्ट टम कैपिटल गेन टैक्स ज्यादा लगता है। यह कंपनी गोल्ड लोन, होम लोन, बिजनेस लोन, और माइक्रो फाइनेंस आदि के लिए कर्ज देती है।
इंडियाबुल्स के NCD पर 9.15 फीसदी ब्याज
इंडियाबुल्स भी सभी की तरह NCD जारी करती है। इसे भी AA की रेटिंग मिली है। यह कंपनी सालाना 9.15 फीसदी का ब्याज देती है। ग्राहकों को इस कंपनी का ब्याज हर साल 26 सितंबर को मिलता है। यह कंपनी फाइनेंस सेक्टर की कंपनी है।