Page Loader
कोहरे में प्रशिक्षित पायलटों की ड्यूटी न लगाने पर एयर इंडिया और स्पाइसजेट को नोटिस
DGCA ने एयर इंडिया और स्पाइसजेट को नोटिस जारी किया (प्रतीकात्मक तस्वीर: पिक्सल)

कोहरे में प्रशिक्षित पायलटों की ड्यूटी न लगाने पर एयर इंडिया और स्पाइसजेट को नोटिस

लेखन गजेंद्र
Jan 04, 2024
04:20 pm

क्या है खबर?

कोहरे और खराब मौसम में भी प्रशिक्षित पायलट तैनात न करने पर नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने एयर इंडिया और स्पाइसजेट को नोटिस जारी किया है। इंडिया टुडे के मुताबिक, ये नोटिस एयरलाइंस के CAT 3 तकनीक (उपकरण लैंडिंग सिस्टम की तीसरी श्रेणी) में प्रशिक्षित पायलटों की ड्यूटी न लगाने के कारण दिया गया है। CAT 3 तकनीक घने कोहरे और खराब मौसम के कारण दृश्यता कम होने पर विमानों को उतरने में सहायता करती है।

नोटिस

50 से अधिक उड़ानों को डायवर्ट करने पर DGCA नाराज

रिपोर्ट के मुताबिक, DGCA ने घने कोहरे के कारण उड़ानों के मार्ग बदलने पर भी नाराजगी जताई। उसने नोटिस में 24-25 दिसंबर और 27-28 दिसंबर को कम दृश्यता होने पर दिल्ली हवाई अड्डे आने वाली करीब 50 उड़ानों को डायवर्ट करने का जिक्र किया है। बता दें, पिछले कुछ दिनों से दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में घने कोहरे के कारण दृश्यता 0 से 50 मीटर तक पहुंच गई, जिससे कई उड़ानों का मार्ग बदलना पड़ा है।

तकनीक

क्या है CAT 3 तकनीक?

CAT 3 तकनीक एक इंस्ट्रूमेंट लैंडिंग सिस्टम (ILS) है और एक नेविगेशन प्रणाली है। इससे कोहरे, बर्फ या भारी बारिश जैसी कम दृश्यता की स्थिति के दौरान हवाई जहाज का रनवे पर मार्गदर्शन किया जाता है। विशेषज्ञों के मुताबिक, इसकी मदद से 50 मीटर तक की दृश्यता पर लैंडिंग की जा सकती है। भारत में 6 हवाई अड्डे CAT 3 से लैस हैं और 4,804 पायलट और सह-पायलट इस तकनीक में प्रशिक्षित हैं।