एयर इंडिया का ऐतिहासिक विमान सौदा, 470 समेत कुल 840 विमानों का हो सकता है ऑर्डर
अमेरिका और फ्रांस की दिग्गज विमान निर्माता कंपनी बोइंग और एयरबस से टाटा समूह के स्वामित्व वाली एयरलाइन एयर इंडिया ने 470 विमान खरीदने का ऐतिहासिक सौदा किया है। यह सौदा और भी बड़ा हो सकता है, इसमें अब एयर इंडिया कुल 840 विमान खरीद सकती है। बुधवार को एयरलाइन के मुख्य कॉमर्शियल और ट्रांसफार्मेशन अधिकारी (CCTO) निपुन अग्रवाल ने कहा कि अभी एयर इंडिया के पास अतिरिक्त 370 विमानों को खरीदने का अधिकार विकल्प के तौर पर सुरक्षित है।
एकल किश्त वाला अब तक का सबसे बड़ा विमान सौदा
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एयर इंडिया ने मंगलवार को कहा कि उसने एयरबस के साथ 250 विमानों और बोइंग के साथ 220 विमानों का पक्का ऑर्डर दिया है, जिससे यह इतिहास में अब तक का सबसे बड़ा एकल किश्त वाला विमानन सौदा है। अब एयरलाइन के CCTO अग्रवाल का कहना है कि यह सौदा और भी बड़ा हो सकता है क्योंकि इसमें 370 अतिरिक्त विमान की खरीद का विकल्प है, जिससे विमानों की कुल संख्या 840 हो जाती है।
एयरलाइन के CCTO ने क्या कहा?
दरअसल, अग्रवाल ने बुधवार को सोशल मीडिया प्लेटफार्म लिंक्डइन (LinkedIn) पर एक पोस्ट करते हुए इस सौदे में अपडेट का संकेत दिया है। उन्होंने कहा, "इस सौदे में 470 विमानों का पक्का ऑर्डर है, वहीं 370 विमानों के लिए ऑर्डर विकल्प के तौर पर रखा गया है, जो अगले दशक में बोइंग और एयरबस से खरीदने की संभावना है, जबकि 470 विमानों को खरीदने का अधिकार एयरलाइन के पास सुरक्षित होगा।"
भारतीय एयरलाइंस के इतिहास का सबसे बड़े सौदा
अग्रवाल ने कहा, "यह वास्तव में एयर इंडिया और भारतीय एयरलाइंस के इतिहास का सबसे बड़ा और ऐतिहासिक सौदा है। एयरलाइन द्वारा 840 विमानों का यह ऑर्डर एक आकर्षक यात्रा का प्रमाण है, जो लगभग दो साल पहले इसके निजीकरण की प्रक्रिया के बाद शुरू हुई थी।" उन्होंने कहा कि यह सौदा टाटा समूह के दूरदर्शिता और उसकी आकांक्षाओं को देखता है। एयरलाइन के विस्तार से भारत को दुनिया के हर बड़े शहर से "नॉन-स्टॉप" जोड़ने में काफी मदद मिलेगी।
बोइंग और एयरबस को कितने विमानों का ऑर्डर
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, विमान निर्माता कंपनी बोइंग को एयर इंडिया ने 190 बड़े आकार के विमान जैसे B737MAX, 20B787 और 10B777 का ऑर्डर दिया है। एयर इंडिया ने इन विमानों के इंजनों के रखरखाव के लिए सीएफएम इंटरनेशनल, रोल्स-रॉयस और जीई एयरोस्पेस के साथ भी करार किया गया है। इसके अलावा एयरलाइन ने एयरबस को 210 विमानों का ऑर्डर दिया है, जिनमें 170 A320/321Neo/XLR विमान और A350-900/1000 जैसे 40 विमान शामिल हैं।
एयर इंडिया को कब होगी विमानों की डिलीवरी?
एयर इंडिया की ओर से अभी यह स्पष्ट नहीं किया गया है कि विमान निर्माता कंपनियां विमानों की डिलीवरी कब शुरू करेंगी। एयरबस ने कहा है कि वह इस साल से एयरलाइन को A350 विमानों की डिलीवरी शुरू कर देगी, जबकि A321neos विमानों की डिलीवरी के लिए कुछ सालों का इंतजार करना पड़ सकता है। हालांकि, इन विमानों की डिलीवरी के बाद एयर इंडिया को विश्वस्तरीय एयरलाइन के रूप में स्थापित होने में काफी मदद मिलेगी।
विमान सौदे से अमेरिका में 10 लाख नौकरियों के अवसर
पिछले मंगलवार को एयर इंडिया और बोइंग के बीच हुए समझौते के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के बीच फोन पर बातचीत हुई थी। दोनों नेताओं ने कहा था कि यह समझौता रोजगार के नए अवसर पैदा करने में मदद करेगा। इस दौरान बाइडन ने कहा था कि इस समझौते से अमेरिका के 44 राज्यों में 10 लाख नौकरियों के अवसर पैदा होंगे और भारत-अमेरिका के बीच आर्थिक रिश्तों को और मजबूती मिलेगी।