
पंजाब: लुधियाना केंद्रीय जेल में हत्यारोपी का जन्मदिन मनाया गया, पंजाबी गानों पर थिरके कैदी
क्या है खबर?
पंजाब की लुधियाना केंद्रीय जेल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें कैदी पार्टी करते नजर आ रहे हैं। वीडियो में पंजाबी सिंगर करण औजला का गाना बज रहा है।
दैनिक भास्कर के मुताबिक, सभी कैदी हत्या के आरोप में जेल में बंद मनी राणा का जन्मदिन मना रहे थे। वीडियो 15 दिन पुराना बताया जा रहा है।
हवालात में मौजूद एक कैदी ने अपने मोबाइल से वीडियो बनाया, जो अब वायरल हो गया है।
जांच
वीडियो वायरल होने के बाद जेल प्रशासन ने चलाया अभियान
रिपोर्ट के मुताबिक, सोशल मीडिया पर कैदियों का पार्टी मनाते वीडियो वायरल होने के बाद जेल प्रशासन हरकत में आया और खोज अभियान चलाया।
इस दौरान कैदी ने मोबाइल को जमीन पर पटककर तोड़ दिया। पुलिस ने आरोपी कैदी समेत अन्य 6 युवकों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
रिपोर्ट के मुताबिक, कैदियों ने पार्टी के लिए बैरक के बाहर भट्ठी पर चाय और पकौड़े भी बनाए थे। वीडियो वायरल होने पर जेल प्रशासन सवालों के घेरे में है।
ट्विटर पोस्ट
जेल का वायरल वीडियो
Video from Ludhiana Central Jail shows inmates celebrating Mani Rana’s birthday inside the jail. Steel glasses in hand, and a song by Karan Aujla playing in the background. This video raises many questions about jail administration. #Punjab #LudhianaJail pic.twitter.com/yfoybToq27
— Gagandeep Singh (@Gagan4344) January 4, 2024