LOADING...
एयर इंडिया की न्यूयॉर्क-दिल्ली फ्लाइट को मेडिकल इमरजेंसी के कारण लंदन डायवर्ट किया गया 
एयर इंडिया की फ्लाइट को लंदन किया गया डायवर्ट

एयर इंडिया की न्यूयॉर्क-दिल्ली फ्लाइट को मेडिकल इमरजेंसी के कारण लंदन डायवर्ट किया गया 

Feb 20, 2023
09:18 pm

क्या है खबर?

न्यूयॉर्क से नई दिल्ली आ रही एयर इंडिया की फ्लाइट को लंदन डायवर्ट किया गया है। बतौर रिपोर्ट्स, AI-102 फ्लाइट में एक मेडिकल इमरजेंसी होने के कारण इसे लंदन के हीथ्रो एयरपोर्ट पर उतारना पड़ रहा है। यह फ्लाइट नॉर्वे के हवाई क्षेत्र में थी, जब इसे लंदन डायवर्ट किया गया था। इस फ्लाइट में करीब 350 यात्रियों के सवार होने की सूचना है।

बयान

एयर इंडिया ने क्या कहा? 

एयर इंडिया के एक अधिकारी ने ANI से बातचीत करते हुए कहा, "न्यूयॉर्क से नई दिल्ली आ रही AI-102 फ्लाइट को एक मेडिकल इमरजेंसी के कारण लंदन की ओर डायवर्ट किया गया है। लंदन के हीथ्रो एयरपोर्ट पर मौजूद हमारे ग्राउंड स्टाफ को सतर्क कर दिया गया है और संबंधित व्यक्ति को अस्पताल ले जाने की तैयारी की गई है।" बता दें कि फ्लाइट ने न्यूयॉर्क के जॉन एफ कैनेडी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से उड़ान भरी थी।

मामला

भारतीय मूल के डॉक्टर ने हाल ही में बचाई थी यात्री की जान

भारतीय मूल के डॉक्टर विश्वराज वेमाला ने हाल ही में यूनाइटेड किंगडम (UK) से भारत आ रही एयर इंडिया की फ्लाइट में एक यात्री की जान बचाई थी। यात्री को फ्लाइट के दौरान दो बार हार्ट अटैक आया था, जिसके बाद डॉ वेमाला ने विमान में उपलब्ध दवाइयों और सहयात्रियों की मदद से उसकी जान बचाई थी। डॉ वेमाला ने बाद में बताया था कि सौभाग्य से विमान की आपातकालीन किट में जीवनरक्षक दवाएं मौजूद थीं।

मामला

पी-गेट के कारण विवादों में है एयर इंडिया

26 नवंबर को अमेरिका से भारत आ रही न्यूयॉर्क-दिल्ली फ्लाइट में एक सहयात्री ने एक बुजुर्ग महिला पर शराब पीकर पेशाब कर दिया था। फ्लाइट कर्मचारियों द्वारा आरोपी शंकर मिश्रा पर कार्रवाई न किए जाने से नाराज बुजुर्ग महिला ने टाटा ग्रुप के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन को पत्र लिखकर मामले की शिकायत की थी। इसके बाद एयर इंडिया ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज करवाया था और उसे गिरफ्तार कर लिया गया था।

सौदा 

न्यूजबाइट्स प्लस

टाटा समूह के स्वामित्व वाली एयरलाइन एयर इंडिया ने कुछ दिन पहले ही अमेरिका और फ्रांस की दिग्गज विमान निर्माता कंपनियों बोइंग और एयरबस से कुल 470 विमान खरीदने का ऐतिहासिक सौदा किया है। बता दें कि एयर इंडिया ने एयरबस के साथ 250 विमान और बोइंग के साथ 220 विमान खरीदने का समझौता दिया है, जिससे यह इतिहास में अब तक का सबसे बड़ा एकल किश्त वाला विमानन सौदा बन गया है।