बेंगलुरू हवाई अड्डे पर 50 यात्रियों को छोड़ उड़ा विमान, DGCA ने एयरलाइन से जवाब मांगा
क्या है खबर?
बेंगलुरू में गो फर्स्ट एयरवेज का विमान 50 यात्रियों को हवाई अड्डे पर छोड़कर रवाना हो गया। मामले में विमानन नियामक DGCA ने एयरलाइन से जवाब मांगा है।
ट्विटर पर काफी लोगों ने एयरलाइन की शिकायत की है और अपने डरावने अनुभव को साझा किया है। इस पर नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने कहा कि वह इस मामले को देख रहा है।
बता दें कि मामले पर गो फर्स्ट एयरवेज ने ट्विट कर खेद प्रकट किया था।
लापरवाही
क्या है मामला ?
ट्विटर पर लोगों ने बताया कि सोमवार को बेंगलुरू अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से गो फर्स्ट की G8 116 फ्लाइट दिल्ली के लिए सुबह 06:30 बजे रवाना हो गई। विमान के यात्रियों को चार बसों के माध्यम से विमान तक लाया जा रहा था, लेकिन एक बस में 55 यात्री इंतजार करते रह गए और विमान उनको लिए बिना ही उड़ गया, जबकि यात्री चेक-इन कर चुके थे।
बाद में यात्रियों को चार घंटे बाद दूसरी फ्लाइट से भेजा गया।