Page Loader
एयर इंडिया फ्लाइट में पेशाब का मामला, चेयरमैन चंद्रशेखरन बोले- स्थिति संभालने में रहे विफल
एयर इंडिया फ्लाइट में पेशाब का मामले में चेयरमैन एन चंद्रशेखरन का बयान

एयर इंडिया फ्लाइट में पेशाब का मामला, चेयरमैन चंद्रशेखरन बोले- स्थिति संभालने में रहे विफल

लेखन नवीन
Jan 08, 2023
05:57 pm

क्या है खबर?

एयर इंडिया की फ्लाइट में महिला सहयात्री पर पेशाब करने के मामले में रविवार को टाटा समूह के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने अपनी चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने कहा, "हम इस स्थिति को उस तरह से संभालने में विफल रहे, जिस तरह से हमें इसे संभालना चाहिए था।" इसे लेकर नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने भी समूह के स्वामित्व वाली एयरलाइन को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। पिछले साल नवंबर में अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट में यह घटना हुई थी।

घटनाक्रम

क्या था मामला ?

26 नवंबर, 2022 को एयर इंडिया की न्यूयॉर्क-नई दिल्ली फ्लाइट में आरोपी शंकर मिश्रा ने बुजुर्ग महिला पर पेशाब कर दिया था। इसके बाद दिल्ली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर (LOC) जारी किया था। शनिवार को आरोपी की लोकेशन को ट्रैक करते हुए दिल्ली पुलिस ने उसे बेंगलुरू से गिरफ्तार किया था। इसके बाद आरोपी को दिल्ली की एक कोर्ट पेश किया गया, जहां से उसे 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है।

बयान

हम स्थिति को संभालने में रहे विफल- चंद्रशेखरन

चंद्रशेखरन ने अपने बयान में कहा, ''मेरे और एयर इंडिया के मेरे सहयोगियों के लिए 26 नवंबर, 2022 को फ्लाइट में हुई यह घटना व्यक्तिगत पीड़ा का विषय है। एयर इंडिया की प्रतिक्रिया अधिक तेज होनी चाहिए थी। हम इस स्थिति को उस तरह से संभालने में विफल रहे, जिस तरह से हमें इसे संभालना चाहिए था।'' उन्होंने कहा, "हम यात्रियों की सेवा और सुरक्षा लिए तत्पर हैं। इस तरह की घटनाओं को रोकने का हम हरसंभव प्रयास करेंगे।"

नोटिस

DGCA ने एयर इंडिया को जारी किया है नोटिस

DGCA ने इस पूरे घटनाक्रम को लेकर एयर इंडिया की कार्यशैली पर सवाल खड़े किये थे और एयरलाइन को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। इससे पहले DGCA ने अपने बयान में कहा है कि इस घटना से निपटने में एयर इंडिया का आचरण 'गैर-पेशेवर' था और उसने इस मामले में एयरलाइन अधिकारियों, फ्लाइट के पायलट और चालक दल को नोटिस जारी करते हुए दो सप्ताह में जवाब पेश करने को कहा है।

शिकायत

पीड़ित बुजुर्ग महिला ने चंद्रशेखरन को लिखा था पत्र

पीड़ित बुजुर्ग महिला ने चंद्रशेखरन को लिखे पत्र में आरोप लगाया कि नशे में धुत एक सह-यात्री ने उनके ऊपर पेशाब किया था। उन्होंने कहा, "मेरे कपड़े, जूते और बैग पेशाब में भीग गए थे। फ्लाइट अटेंडेंट मेरे पास आई और उसने देखा कि मेरे सामान में पेशाब की गंध आ रही है...मैंने अटेंडेंट से बैग वापस मांगा तो उसने इसे छूने से भी मना कर दिया और मुझसे कहा मैं अपने जूते उठाकर बाथरूम में साफ कर दूं।"

कार्रवाई

एयर इंडिया के कर्मचारियों पर भी गिर चुकी है गाज

एयर इंडिया की फ्लाइट में महिला सहयात्री पर पेशाब करने के आरोपी की गिरफ्तारी के बाद कर्मचारियों पर भी गाज गिरी थी। एयर इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) कैंपबेल विल्सन ने घटना के लिए माफी मांगते हुए एक पायलट और चालक दल के चार सदस्यों की फ्लाइट में तैनात पर रोक लगा दी थी। उन्होंने कहा, "एयर इंडिया उड़ानों में इस तरह की घटनाओं से काफी चिंतित है। हम इन घटनाओं के लिए शर्मिंदा और दुखी हैं।"

कार्रवाई

आरोपी को अमेरिकी कंपनी ने नौकरी से निकाला

आरोपी मिश्रा अमेरिकी वित्तीय सेवा प्रदान करने वाली कंपनी वेल्स फार्गो में वाइस प्रेसिडेंट के पद पर कार्यरत थे। इसका मुख्यालय कैलिफोर्निया में है। इस घटना का संज्ञान लेते हुए कंपनी ने उन्हें नौकरी के निकाल दिया है। अमेरिका की फाइनेंशियल कंपनी वेल्स फार्गो ने कहा, "यह आरोप बहुत परेशान करने वाले हैं, जो एक कर्मचारी के पेशेवर और व्यक्तिगत व्यवहार पर सवाल खड़े करते हैं और इन्हें बर्खास्त किया गया है।"