दिल्ली: 10वीं और 12वीं कक्षाओें के लिए 18 जनवरी से खुलेंगे स्कूल
क्या है खबर?
कोरोना वायरस महामारी के कारण पिछले लगभग 10 महीनों से बंद राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के स्कूल फिर से खुलने जा रहे हैं।
दिल्ली सरकार ने 18 जनवरी से 10वीं और 12वीं कक्षाओं के छात्र-छात्राओं के लिए स्कूल खोलने की मंजूरी दे दी है।
सोमवार से इन कक्षाओं के छात्र-छात्राओं अपने अभिभावकों की मंजूरी के बाद प्रैक्टिकल कार्यों और परीक्षाओं की तैयारी के लिए स्कूल आ सकेंगे।
इस संबंध में आदेश जारी कर दिया गया है।
महामारी का प्रकोप
16 मार्च से बंद हैं दिल्ली के स्कूल
दिल्ली सरकार ने स्कूलों को छात्र-छात्राओं को बुलाने से पहले उनके अभिभावकों की मंंजूरी लेने और महामारी से बचाव के लिए जारी नियमों का पालन करने को कहा है। बीते दिनों दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा था कि सरकार फिर से स्कूल खोलने पर विचार कर रही है।
बता दें कि दिल्ली में कोरोना वायरस महामरी के प्रकोप को देखते हुए पिछले साल 16 मार्च को केजरीवाल सरकार ने स्कूल बंद करने का आदेश जारी किया था।
आदेश
अभिभावकों के लिए वैकल्पिक होगा बच्चों को स्कूल भेजना
शिक्षा निदेशालय की तरफ से जारी आदेश में 18 जनवरी से प्री-बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी के लिए स्कूल खोलने की इजाजत दी गई है।
आदेश में कहा गया है कि अभिभावकों की मर्जी के बाद ही छात्रों को स्कूल में बुलाया जा सकेगा। स्कूल आने वाले सभी छात्रों का रिकॉर्ड रखा जाएगा, लेकिन इसे उपस्थिति के लिए इस्तेमाल नहीं किया जाएगा। साथ ही अभिभावकों के लिए अपने बच्चों को स्कूल भेजना पूरी तरह वैकल्पिक होगा।
आदेश
कंटेनमेंट जोन में पड़ने वाले स्कूल रहेंगे बंद
आदेश के अनुसार, 18 जनवरी से केवल उन स्कूलों को खोला जा सकेगा, जो कंटेनमेंट जोन से बाहर स्थित हैं। कंटेनमेंट जोन में पड़ने वाले स्कूल अभी बंद रहेंगे।
साथ ही कंटेनमेंट जोन में रहने वाले छात्रों, अध्यापकों और दूसरे कर्मचारी स्कूल नहीं जा सकेंगे।
स्कूलों में प्रार्थना सभा और खेल समेत दूसरी गतिविधियां नहीं होंगी। इसके अलावा बच्चों को दूसरों के साथ नोटबुक और स्टेशनरी आइटम्स समेत दूसरा सामान साझा न करने को कहा गया है।
नियम
स्कूलों को करना होगा नियमों का पालन
आदेश में सभी स्कूलों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने, साफ-सफाई बनाए रखने और अलग-अलग समय छात्रों को बुलाने को कहा गया है।
बता दें, दिल्ली में 12वीं कक्षा के लिए 3 मार्च से 15 अप्रैल और 10वीं कक्षा के लिए 1 अप्रैल से 15 अप्रैल के बीच प्री-बोर्ड परीक्षाएं होंगी। CBSE ने प्रैक्टिकल और लिखित परीक्षाओं का भी ऐलान कर दिया है। CBSE की प्रैक्टिकल परीक्षाएं 1 मार्च और परीक्षाएं 3 मई से 10 जून के बीच होंगी।
जानकारी
दिल्ली में महामारी की क्या स्थिति?
महामारी की तीन लहर का सामना कर चुकी दिल्ली में इन दिनों संक्रमण की रफ्तार काबू में है। बीते दिन यहां 386 नए मामले सामने आए 16 मौतें हुईं। इसके साथ ही यहां संक्रमितों की संख्या 6,30,892 और मृतकों की संख्या 10,707 हो गई है।
कोरोना वायरस
देश में कितने लोग संक्रमित?
देश में बीते दिन कोरोना के 15,968 नए मामले सामने आए और 202 मरीजों ने इसकी वजह से दम तोड़ा।
इसी के साथ देश में कुल संक्रमितों की संख्या 1,04,95,147 हो गई है। इनमें से 1,51,529 लोगों को इस खतरनाक वायरस के कारण अपनी जान गंवानी पड़ी है।
सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 2,14,507 हो गई है।
कोरोना के कारण भारत अमेरिका के बाद दुनिया का दूसरा सबसे अधिक प्रभावित देश बना हुआ है।