साल 2021 में रिलीज होने वाली मार्वल यूनिवर्स की पांच फिल्में
हॉलीवुड फिल्म 'एवेंजर्स' सीरीज आने के बाद से भारत में तेजी से मार्वल के फैंस बढ़े हैं। अब हालत यह है कि पूरी दुनिया के साथ-साथ भारत के लोग भी लोग मार्वल की फिल्मों का इंतजार करते हैं। साल 2020 में पहली बार कोरोना महामारी की वजह से मार्वल की कोई भी फिल्म रिलीज नहीं हो पाई। ऐसे में आज हम आपको इस साल 2021 में मार्वल यूनिवर्स की रिलीज होने वाली पांच फिल्मों के बारे में बताएंगे।
मॉर्बियस (19 मार्च, 2021)
डेनियल एस्पिनोसा द्वारा निर्देशित फिल्म 'मॉर्बियस' वैंपायर के ऊपर आधारित है। फिल्म में बायोकेमिस्ट माइकल मॉर्बियस अपने खून की बीमारी को ठीक करने की कोशिश करता है, लेकिन गलत परीक्षण की वजह से वह एक वैंपायर बन जाता है। फिल्म का ट्रेलर देखकर लग रहा है कि मार्वल की यह फिल्म बहुत ही दमदार होने वाली है। इस फिल्म में जैरेड लेटो, मैट स्मिथ, एड्रीआ ऑर्होना और जैरेड हैरिस मुख्य भूमिकाओं में होंगे।
ब्लैक विडो (07 मई, 2021)
केट शॉर्टलैंड द्वारा निर्देशित फिल्म 'ब्लैक विडो' मार्वल की जासूस नताशा रोमनोवा के ऊपर आधारित है। फिल्म में नताशा को रूसी खूफिया एजेंसी KGB प्रशिक्षित करके एक बेहतरीन जासूस बनाता है, लेकिन बाद में रुस की सरकार उसे मारने की कोशिश करती है। इसके बाद नताशा वहां से भागकर अमेरिका चली जाती है और स्वतंत्र रूप से काम करती है। इस फिल्म में स्कॉर्लेट जॉनसन, फ्लॉरेन्स प्यू, रॉबर्ट डाउनी जूनियर, डेविड हॉर्बर और रेचल वाइस मुख्य भूमिकाओं में होंगी।
वेनम: लेट देयर बी कॉर्नेज (25 जून, 2021)
एंडी सेर्किस द्वारा निर्देशित फिल्म 'वेनम: लेट देयर बी कॉर्नेज' मार्वल की फिल्म 'वेनम' का सीक्वल है। इस फिल्म का इंताजर लोग काफी समय से कर रहे हैं। फिल्म में एलियन सिंबियोट मिलने से सुपरहीरो बने एडी ब्रॉक की कहानी है। वह किस तरह से अपनी शक्तियों का इस्तेमाल करके बुराई से लड़ता है, इस फिल्म में देखना काफी मजेदार होगा। इस फिल्म में टॉम हार्डी, वुडी हैरेल्सन, मीशेल विलियम्स, नेओमी हैरिस और रेड स्कॉट मुख्य भूमिकाओं में होंगे।
शांग-ची एंड द लेजेंड ऑफ द टेन रिंग्स (09 जुलाई, 2021)
डेस्टिन डेनियल क्रेटन द्वारा निर्देशित फिल्म 'शांग-ची एंड द लेजेंड ऑफ द टेन रिंग्स' मार्वल यूनिवर्स की पहली ऐसी फिल्म है, जो एशियन सुपरहीरो के ऊपर बनी है। फिल्म में सुपरहीरो शांग-ची की कहानी है, जो मार्शल आर्ट की वूशू स्टाइल में माहिर है। अपनी इसी काबिलियत का इस्तेमाल करके वह बुराई और बुरे लोगों से लड़ने का काम करता है। इस फिल्म में सिमु ल्यू, ऑकवफिना, फ्लोरियन मुंटेन्यू और वेनेडिक्ट वॉगं मुख्य भूमिकाओं में होंगे।
द इटर्नल्स (05 नवंबर, 2021)
क्लोइ जाउ द्वारा निर्देशित फिल्म 'द इटर्नल्स' पृथ्वी पर रहने वाले अमर लोगों के ऊपर आधारित है। फिल्म में कुछ ऐसे अमर लोगों की कहानी है, जो सदियों से पृथ्वी पर रह रहे होते हैं। वो पृथ्वी पर सभ्यता के विकास में भी योगदान देते हैं। अमर लोग किस तरह से वर्तमान में जीवन जीते हैं, यह फिल्म में देखने को मिलेगा। इस फिल्म में हैरी स्टाइल, एंजेलिना जॉली, किट हैरिंगटन, कुमैल नानजियानी और रिचर्ड मैडन मुख्य भूमिकाओं में होंगे।