कर्नाटक: बिरयानी की दुकान पर छापा, 30 UPI QR कोड और 1.47 करोड़ रुपये मिले
कर्नाटक के बेंगलुरु ग्रामीण जिले के होसकोटे में वाणिज्यिक कर विभाग की टीम ने छापामारी कर बिरयानी दुकानों में वस्तु और सेवा कर (GST) चोरी का खुलासा किया। वाणिज्यिक कर आयुक्त सी शिखा ने बताया कि 50 सदस्यीय सतर्कता इकाई की तलाशी अभियान के दौरान बिरयानी विक्रेताओं द्वारा नियोजित कार्यप्रणाली का खुलासा हुआ। उन्होंने बताया कि एक बिरयानी दुकान के मालिक के पास से 30 यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) QR कोड और उसके आवास पर 1.47 करोड़ रुपये मिले।
कई दुकानदार बार-बार बदल रहे थे UPI खाते
शिखा ने बताया कि कई दुकान मालिक नकद लेनदेन के अलावा कई UPI खातों से भुगतान स्वीकार कर रहे थे। वे बार-बार UPI खाते बदल रहे थे। उन्होंने बताया कि मामले में आयकर अधिकारियों को सूचित कर दिया गया है और आगे की कानूनी कार्यवाही की जा रही है। वाणिज्यिक कर विभाग की जांच में खुलासा हुआ कि दुकानदारों ने वास्तविक GST टर्नओवर को छिपाने और कर से बचने के लिए इस तरह की योजना बनाई थी।
बिल नहीं जारी कर रहे थे दुकानदार
जांच में पता चला कि होटल व्यवसायी अपने खाद्य पदार्थों के लिए कर चालान और बिक्री के बिल जारी नहीं कर रहे थे और लेखा रिकॉर्ड भी नहीं बनाए थे। अधिकारी ने बताया कि कर चोरी के तरीके को देखते हुए विभाग विश्लेषण और कार्रवाई पर ध्यान केंद्रित कर रहा है। बता दें, होसकोटे बेंगलुरु से 30 किलोमीटर दूर है, जो देर रात और सुबह की ड्राइव के दौरान बिरयानी प्रेमियों को आकर्षित करता है।