कोरोना वायरस: नए वेरिएंट से स्वास्थ्य मंत्रालय अलर्ट, केरल में 30 प्रतिशत इन्फ्लूएंजा मरीज कोविड के
देश में कोरोना वायरस के नए वेरिएंट JN.1 के मामलों में वृद्धि के बाद स्वास्थ्य मंत्रालय अलर्ट पर है। मंत्रालय के अनुसार, देशभर में अब तक JN.1 संक्रमण के कुल 21 मामले सामने आए हैं, जिनमें से 19 मामले गोवा में दर्ज हुए हैं, जबकि एक-एक मामला केरल और महाराष्ट्र में सामने आया है। इस बीच केरल में इन्फ्लूएंजा से पीड़ित मरीजों में से 30 प्रतिशत कोरोना से पॉजिटिव पाए गए हैं।
क्या है JN.1 वेरिएंट?
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के अनुसार, JN.1 ओमिक्रॉन वेरिएंट के BA.2.86 सब-वेरिएंट से निकला है। इसकी स्पाइक प्रोटीन में 41 म्यूटेशन हैं। यह पहले पाए गए XBB.1.5 और HV.1 वेरिएंट से अधिक खतरनाक है। इसका पहला मामला इसी साल 25 अगस्त को यूरोप के लक्जमबर्ग में सामने आया था। इसके बाद यह इंग्लैंड, आइसलैंड, फ्रांस और अमेरिका में भी फैल गया। अब भारत में इसके मामले सामने आए हैं और 8 दिसंबर को केरल में पहला मामला मिला था।
केरल में इन्फ्लूएंजा से ग्रसित 30 प्रतिशत मरीजों को कोविड- डॉ जयदवेन
NDTV से बातचीत में नेशनल इंडियन मेडिकल एसोसिएशन कोविड टास्क फोर्स के सह-अध्यक्ष डॉ राजीव जयदेवन ने कहा कि केरल के कोच्चि में इन्फ्लूएंजा जैसी बीमारियों वाले सभी मरीजों में से 30 प्रतिशत का कोविड टेस्ट पॉजिटिव निकला है। उन्होंने कहा, "इन सभी मरीजों की करीब 24 घंटे तक निगरानी की गई थी। यह मामले सामुदायिक स्तर पर बढ़ रहे हैं। नया वेरिएंट अधिक संक्रामक है और नवंबर के बाद मामलों में वृद्धि दर्ज की गई है।"
बीमार और बुजुर्गों को संक्रमण का अधिक खतरा- डॉ स्वामीनाथन
WHO की पूर्व वैज्ञानिक डॉ सौम्या स्वामीनाथन ने कोरोना संक्रमण को लेकर सावधानियां बरतने पर जोर दिया। उन्होंने कहा, "बुजुर्गों और कमजोर प्रतिरक्षा वाले लोगों को संक्रमण का अधिक खतरा है। गंभीर रूप से बीमार लोगों को भी संक्रमण का ज्यादा जोखिम है। उन्हें दिल का दौरा, स्ट्रोक और मानसिक स्वास्थ्य जैसी समस्याओं से दो-चार होना पड़ सकता है।" उन्होंने कहा, "नए वेरिएंट की वजह से अस्पताल में भर्ती होने की दर में वृद्धि नहीं देखी गई है।"
दिल्ली में स्वास्थ्य प्रशासन अलर्ट
दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में पल्मोनरी मेडिसिन के प्रमुख डॉ रोहित कुमार ने भी कहा, "कोविड एक RNA वायरस है, जो समय-समय पर अपना रूप बदलता है। अब नया वेरिएंट सामने आया है, जिसे JN.1 नाम दिया गया है।" उन्होंने कहा, "दिल्ली में अभी तक एक भी मामला सामने नहीं आया है। संक्रमण के लक्षण दिखाई देने पर टेस्ट किया जा रहा और हम अलर्ट हैं।" WHO ने JN.1 वेरिएंट को लेकर सतर्क रहने की सलाह दी है।
देश में 2,300 से ज्यादा सक्रिय मामले
पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना के 341 नए मामले दर्ज किए गए। इनमें से केरल में 292, तामिलनाडु में 13, महाराष्ट्र में 11, कर्नाटक में 9, तेलंगाना और पुडुचेरी में 4-4, दिल्ली और गुजरात में 3-3 और पंजाब और गोवा में एक-एक मामले सामने आए। इसके साथ ही देश में सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 2,311 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्यों को दिशा-निर्देश जारी किए हैं।