बेंगलुरु के पॉश इलाके से पूरा का पूरा बस शेल्टर हुआ चोरी, 10 लाख थी कीमत
कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु के पॉश इलाके से 10 लाख रुपये का स्टील बस शेल्टर गायब हो गया है। पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज किया है। शेल्टर को बेहद व्यस्त कनिंघम रोड पर एक हफ्ते पहले ही लगाया गया था। यह इलाका काफी भीड़-भाड़ वाला है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शेल्टर लगाने वाली कंपनी ने बताया कि इसे 21 अगस्त को लगाया गया था, लेकिन 28 अगस्त को यह गायब मिला।
बेहद VIP इलाके में था शेल्टर
जिस कनिंघम रोड से बस शेल्टर चोरी हुआ है, वह विधानसभा से एक किलोमीटर से भी कम दूरी पर स्थित है। शेल्टर के पीछे पुलिस आयुक्त का कार्यालय है। शेल्टर लगाने वाली कंपनी ने बताया कि उन्होंने कई विभागों में पूछताछ करने के बाद 30 सितंबर को चोरी की शिकायत दर्ज कराई। हाई ग्राउंड्स पुलिस ने मामला दर्ज करने के बाद जांच शुरू कर दी है।
पुराने जर्जर शेल्टर को हटाने के बाद लगाया गया था नया शेल्टर
रिपोर्ट्स के मुताबिक, इलाके में जो पुराना शेल्टर लगा था, वह काफी जर्जर हो चुका था। उसके बारिश में गिरने की आशंका को देखते हुए उसे हटाकर नया शेल्टर लगाया गया था। इस शेल्टर में लिंगराजापुरम, हेन्नूर, बनासावाड़ी, पुलकेशीनगर, गंगेनाहल्ली, हेबल और येलाहांका जाने वाले यात्री बस के इंतजार में खड़े होते थे। अब यहां एक अलग पुराना शेल्टर बचा है, जिसमें केवल 20 यात्री खड़े हो सकते हैं।