दिल्ली में 'मोस्ट वांटेड' IS आतंकी गिरफ्तार, 2 और को दबोचा गया
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए इस्लामिक स्टेट (IS) के संदिग्ध आतंकवादी शाहनवाज उर्फ शफी उज्जमा को गिरफ्तार किया है। ये आतंकी राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की मोस्ट वांटेड सूची में था और उस पर NIA ने 3 लाख का इनाम रखा हुआ था। पुलिस ने शाहनवाज को दिल्ली में उसके एक ठिकाने से गिरफ्तार किया। वो पुणे पुलिस की हिरासत से फरार था और दिल्ली में ठिकाना बनाकर रह रहा था।
2 अन्य आतंकी भी चढ़े पुलिस के हत्थे
दिल्ली पुलिस ने जानकारी दी कि शाहनवाज के अलावा वह 2 और आतंकियों को अपनी हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। शाहनवाज, एक खनन इंजीनियर है और पुणे से भागकर दिल्ली में फर्जी पहचान के जरिए रह रहा था। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल, पुणे पुलिस और NIA मिलकर इस्लामिक स्टेट के आतंकी शाहनवाज, रिज़वान अली और अब्दुल्ला फैयाज के खिलाफ सर्च ऑपरेशन चालू किया था। इन सभी पर 3-3 लाख रुपये का इनाम है।
भारत को इस्लामिक राज्य बनाने के लिए आतंक फैलाने की थी योजना- NIA
NIA ने मॉड्यूल के सदस्यों पर एक बयान जारी कर बताया था कि इन आतंकियों ने देश में इस्लामिक राज्य स्थापित करने के उद्देश्य से आतंक और हिंसा फैलाने के IS के एजेंडे को मजबूत करने के लिए भारत सरकार के खिलाफ युद्ध छेड़ने की योजना बनाई थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मामले में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल, पुणे पुलिस और NIA की टीम ने केंद्रीय दिल्ली और पुणे के कई इलाकों में छापेमारी की।
पुणे के IS मॉड्यूल का हिस्सा है शाहनवाज
Iशाहनवाज IS के पुणे मॉड्यूल का हिस्सा था, जिसमें उसके अलावा रिजवान अब्दुल हाजी अली, अब्दुल्ला फैयाज शेख (डायपरवाला) और तल्हा लियाकत खान शामिल थे। ये लोग उत्तर भारत में बम धमाका करने की साजिश रच रहे थे। छापे में उनके पास से IED बनाने का सामान भी बरामद हुआ है। जानकारी में सामने आया कि पुणे के कोंढवा इलाके में अब्दुल्ला की डायपर की दुकान का इस्तेमाल विस्फोटक उपकरणों के निर्माण और परीक्षण के लिए किया जाता था।
पुणे पुलिस की हिरासत से भागा था शाहनवाज
शाहनवाज और 2 अन्य आतंकियों, मोहम्मद इमरान मोहम्मद यूनुस खान और मोहम्मद यूनुस मोहम्मद याकूब साकी, को 18 जुलाई को पुणे पुलिस ने पुणे के कोथरुड इलाके में पकड़ा था। हालांकि, पेशे से इंजीनियर 32 वर्षीय शाहनवाज पुलिस की हिरासत से भागने में कामयाब रहा था। पुलिस जब उसे थाने ले जा रही थी, तब वो गाड़ी से कूद गया और भागने में सफल रहा। इसके बाद से ही सुरक्षा एजेंसियां उसे पकड़ने में जुटी हुईं थी।
शाहनवाज बम बनाने के लिए जुटा रहा था सामग्री
खान और साकी से पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला कि ये लोग IS-प्रेरित मॉड्यूल का हिस्सा हैं। ये दोनों ही राजस्थान में आतंकी साजिश से जुड़े मार्च, 2022 के मामले में भी वांछित थे। पूछताछ में साकी ने खुलासा किया था कि शाहनवाज ने कोंढवा के पास बोपतघाट में एसिड जमा किया था। इसके बाद NIA ने इलाके की तलाशी ली और बम बनाने में इस्तेमाल होने वाले सामान के साथ एसिड को जब्त किया था।