
संसद की सुरक्षा में चूक: 6 राज्यों में सबूत तलाश रही दिल्ली पुलिस
क्या है खबर?
संसद की सुरक्षा में चूक के मामले में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल 6 राज्यों में डेरा डाले हुए है और घटना से जुड़े सबूतों को तलाश रही है।
इंडिया टुडे के मुताबिक, स्पेशल सेल की टीमें राजस्थान, हरियाणा, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल और महाराष्ट्र में आरोपियों को ले जाकर जांच कर रही हैं। वहां उनको सुरक्षित जगह रखा गया है।
इसके अलावा 50 अलग टीमें आरोपियों की डिजिटल और बैंकिंग जानकारी और बैकग्राउंड की जांच में जुटी है।
जांच
सभी आरोपियों को स्पेशल सेल की अलग-अलग टीम को सौंपा गया
रिपोर्ट के मुताबिक, सभी आरोपियों को शनिवार को स्पेशल सेल की अलग-अलग टीमों को सौंप दिया गया।
सागर शर्मा से साकेत दक्षिणी रेंज की टीम पूछताछ कर रही है, वहीं ललित झा को जनकपुरी, दक्षिण-पश्चिमी रेंज को सौंप दिया गया है।
मनोरंजन डी को लोधी रोड स्थित नई दिल्ली रेंज (NDR) की टीम को सौंपा गया है। इसके अलावा नीलम देवी की जांच दिल्ली की न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी की टीम कर रही है।
घटना
क्या है घटना?
13 दिसंबर को शीतकालीन सत्र में शून्य काल के दौरान 2 युवक अचानक से दर्शक दीर्घा से लोकसभा में कूद गए थे और बेंचों पर कूदते हुए गैस कनस्तर से पीले रंग की गैस उड़ा दी।
सांसदों ने मिलकर दोनों को पकड़ लिया और सुरक्षाकर्मियों के हवाले कर दिया। संसद के बाहर भी एक महिला और युवक पीले रंग का धुआं उड़ाते गिरफ्तार किए गए।
UAPA के तहत दर्ज मामले में अब तक 6 आरोपियों को गिरफ्तारी हो चुकी है।