ऑक्सीजन की कालाबाजारी पर हाई कोर्ट की दिल्ली सरकार को फटकार, कहा- आपकी पूरी व्यवस्था फेल
दिल्ली हाई कोर्ट ने आज ऑक्सीजन और आवश्यक दवाओं की कालाबाजारी के मुद्दे पर दिल्ली सरकार की जमकर खिंचाई की और कहा कि उसकी पूरी व्यवस्था फेल हो गई है। कोर्ट ने सरकार से कहा कि अगर उससे मामला नहीं संभल रहा है तो वह केंद्र सरकार से दिल्ली को संभालने को कहेगी। हाई कोर्ट ने दिल्ली सरकार को कालाबाजारी कर रहे लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश भी दिया है।
ऑक्सीजन सिलेंडरों और दवाओं की बड़े पैमाने पर कालाबाजारी- हाई कोर्ट
राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस महामारी की स्थिति और महाराजा अग्रेसन की एक याचिका पर सुनवाई करते हुए जस्टिस विपिन संघी और जस्टिस रेखा पल्ली की बेंच ने दिल्ली सरकार से कहा, "ऑक्सीजन सिलेंडरों और कोविड मरीजों के इलाज के लिए जरूरी दवाओं की बड़े पैमाने पर कालाबाजारी से आपकी पूरी व्यवस्था फेल हो गई है। राज्य सरकार इसका समाधान करने में नाकाम रही है। आपके पास शक्ति है। कालाबाजरी कर रहे लोगों के खिलाफ कार्रवाई करेंं।"
"अपना घर ठीक कीजिए, वर्ना केंद्र से चीजें अपने हाथ में लेने को कहेंगे"
दिल्ली सरकार को चीजों को व्यवस्थित करने का निर्देश देते हुए हाई कोर्ट ने कहा, "अपने घर को ठीक कीजिए। अगर आप इसे नहीं संभाल सकते तो हम केंद्र सरकार से चीजें अपने हाथ में लेने को कहेंगे।" बेंच ने ऑक्सीजन रिफिल करने वाली कंपनियों से पूछा कि क्या उन्हें कालाबाजारी के बारे में पता है और क्या यह अच्छा मानवीय व्यवहार है। कोर्ट ने कहा कि यह गिद्ध बनने का समय नहीं है।
10-15 मिनट में ऑक्सीजन प्रदान करने का आदेश वापस लेने का निर्देश
हाई कोर्ट ने अपनी सुनवाई के दौरान दिल्ली सरकार को अपने उस आदेश को वापस लेने का निर्देश भी दिया जिसमें उसने महाराजा अग्रेसन अस्पताल को कोविड मरीजों को 10-15 मिनट के अंदर ऑक्सीजन प्रदान करने का निर्देश दिया था।
दिल्ली में क्या है कोरोना वायरस महामारी की स्थिति?
दिल्ली अभी कोरोना वायरस संक्रमण की चौथी और सबसे भीषण लहर का सामना कर रही है और यहां स्थिति बद से बदतर होती जा रही है। बीते देश शहर में 20,000 से अधिक नए मामले सामने और 380 मरीजों की मौत हुई। यह शहर में एक दिन में हुई सबसे अधिक मौतें हैं। अब तक यहां 10,47,916 लोगों को संक्रमित पाया जा चुका है और 14,628 लोगों की मौत हुई है।
ऑक्सीजन की कमी के कारण हुई कई मरीजों की मौत
दिल्ली में अभी 92,358 सक्रिय मामले हैं और मरीजों के दबाव के कारण अस्पतालों की व्यवस्था चरमरा गई है। शहर के कई अस्पताल ऑक्सीजन की कमी का सामना कर रहे हैं और पिछले कुछ दिन से लगभग हर चंद घंटे पर कोई न कोई अस्पताल ऑक्सीजन के लिए आपातकालीन संदेश भेज रहा है। कुछ अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी के कारण कई मरीजों की मौत भी हो चुकी है और अभी भी संकट टला नहीं है।