कोरोना वायरस: अक्षय कुमार ने गौतम गंभीर की संस्था को दान किए 1 करोड़ रुपये
देशभर में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के कारण हाहाकार मचा हुआ है। इस पर काबू पाना फिलहाल सरकार के लिए भी एक बड़ी चुनौती है। कई राज्यों में लॉकडाउन लगा दिया गया है और गरीबों के लिए आर्थिक संकट पैदा होने लगा है। इस बीच सुपरस्टार अक्षय कुमार ने मदद का हाथ बढ़ाया है और पूर्व किक्रेटर और पूर्वी दिल्ली से सांसद गौतम गंभीर की संस्था GGF को 1 करोड़ रुपये की सहायता राशि प्रदान की है।
गौतम गंभीर ने ट्वीट कर किया अक्षय का शुक्रिया
दान की जानकारी देते हुए गौतम गंभीर ने ट्वीट किया, 'इस समय हर मदद एक उम्मीद की किरण है। GGF के लिए 1 करोड़ रुपये की सहायता राशि देने के लिए अक्षय कुमार आपका शुक्रिया। इन पैसों से जरूरतमंदों के लिए खाना, दवाइयां और ऑक्सीजन की व्यवस्था होगी।' इसके बाद अक्षय ने जवाब में लिखा, 'यह सच में काफी मुश्किम समय है। मुझे ख़ुशी है कि मैं मदद कर सका। उम्मीद है जल्द ही इससे बाहर आ जाएंगे। सुरक्षित रहिए।'
पिछले साल 'PM केयर्स फंड' में अक्षय ने किया था 25 करोड़ रुपये का दान
वैसे अक्षय ने पहली बार मदद की पेशकश नहीं की है। बीते साल कोविड के दौरान जब देश में लॉकडाउन हुआ था तो उन्होंने 'PM केयर्स फंड' में 25 करोड़ रुपये की भारी-भरकम रकम दान की थी। महाराष्ट्र पुलिस और कोरोना योद्धाओं के लिए अक्षय ने हजारों की संख्या में सेंसर से लैस रिस्ट बैंड मुहैया कराए थे। पिछले साल अक्षय ने बिहार और असम बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए भी 1-1 करोड़ रुपये दान किए थे।
जानिए क्या काम करती है गौतम गंभीर की संस्था
गौतम गंभीर की संस्था गरीबों के लिए खाने का बंदोबस्त करती है। यह गौतम की परोपकारी पहल है। इसकी शुरुआत 2014 में हुई थी। गौतम गंभीर ने दिल्ली के पटेल नगर में इस फाउंडेशन के माध्यम से 2017 में सामुदायिक रसोई स्थापित की ताकि शहर में कोई भी भूखा न सोए। गौतम गंभीर अपनी इस फाउंडेशन के जरिए आतंकी हमले में शहीद हुए सैनिकों के बच्चों की पढ़ाई का खर्च भी उठाते हैं।
ये हैं अक्षय की आने वाली फिल्में
काम के मोर्चे पर बात करें तो अक्षय निर्देशक रोहित शेट्टी की फिल्म 'सूर्यवंशी' में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में उनके साथ कैटरीना कैफ नजर आएंगी। 'बेल बॉटम' भी अक्षय की चर्चित फिल्मों में से एक है। इसमें वह वाणी कपूर के साथ रोमांस करते दिखेंगे। अक्षय को फिल्म 'अतरंगी रे' में भी देखा जाएगा। वह निर्देशक फरहाद सामजी की फिल्म 'बच्चन पांडे' में भी दिखाई देंगे। वह 'पृथ्वीराज' और 'रक्षाबंधन' जैसी फिल्मों में भी दिखने वाले हैं।
देश में एक दिन के भीतर आए कोरोना के 3,49,691 नए मामले
भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 3,49,691 नए मामले सामने आए और 2,767 मरीजों की मौत हुई। ये देश में एक दिन में सामने आए सबसे ज्यादा मामले और मौतें हैं। इसी के साथ देश में कुल संक्रमितों की संख्या 1,69,60,172 हो गई है और 1,92,311 मरीज काल के गाल में समा चुके हैं। कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित राज्य महाराष्ट्र में अब तक 42,28,836 लोग संक्रमित पाए गए हैं और 63,928 मरीजों की मौत हुई है।