कोरोना: नाइट कर्फ्यू पर विचार नहीं कर रही दिल्ली सरकार, हाई कोर्ट को दी जानकारी
क्या है खबर?
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के संक्रमण की स्थिति में सुधार होने को देखते हुए दिल्ली सरकार ने फिलहाल नाइट कर्फ्यू नहीं लगाने का निर्णय किया है।
दिल्ली सरकार की ओर से गुरुवार को कोरोना संक्रमण के मामले में दिल्ली हाई कोर्ट में हुई सुनवाई के दौरान इसकी जानकारी दी गई है।
सरकार का मानना है कि वर्तमान स्थिति को देखते हुए शहर में फिलहाल नाइट कर्फ्यू और साप्ताहिक प्रतिबंधों की कोई आवश्यकता नहीं है।
रिपोर्ट
सरकार ने हाई कोर्ट में प्रस्तुत की स्टेटस रिपोर्ट
दिल्ली सरकार ने सीनियर एडवोकेट संदीप सेठी और एडिशनल स्टैंडिंग एडवोकेट सत्यकाम के जरिए हाई कोर्ट में अपनी स्टेटस रिपोर्ट प्रस्तुत की।
इसमें सरकार ने कहा है कि 31 दिसंबर तक प्रतिबंधों पर यथास्थिति बनाए रखने के निर्देश जारी किए हैं। ऐसे में 31 दिसंबर तक किसी भी नई गतिविधि की अनुमति नहीं दी गई है।
इसी तरह वर्तमान स्थिति को देखते हुए फिलहाल किसी भी क्षेत्र में नाइट कर्फ्यू की योजना नहीं है।
टेस्टिंग
24 घंटे में उपलब्ध कराएं कोरोना जांच का परिणाम- कोर्ट
सुनवाई के दौरान हाई कोर्ट ने सरकार से कहा कि दिल्ली में की जा रही कोरोना संक्रमण की जांच के नतीजे अब भी 24 घंटे के अंदर नहीं आ रहे हैं। ऐसे में इस पर विशेष कदम उठाने की जरूरत है।
इस दौरान कोर्ट ने रिपोर्ट जल्द पहुंचाने के लिए सरकार को मोबाइल फोन पर रिपोर्ट भेजने का प्रयास करने के आदेश दिए।
कोर्ट ने कहा कि इस प्रयास से लोगों को कुछ हद तक जल्द रिपोर्ट मिल सकेगी।
जानकारी
दिल्ली पुलिस ने 27 करोड़ रुपये से अधिक का जुर्माना वसूला
दिल्ली सरकार ने हाई कोर्ट को बताया कि कोरोना संबंधी नियमों के उल्लंघन पर दो लाख चालानों से 17 करोड़ जुर्माना वसूला गया है। इसी तरह पुलिस ने अब तक पांच लाख से अधिक चालानों से 27 करोड़ रुपये से अधिक का जुर्माना वसूला है।
सुनवाई
पिछली सुनवाई में सरकार ने किया नाइट कर्फ्यू का जिक्र
बता दें कि गत 26 नवंबर को हाई कोर्ट में दायर की गई एक जनहित याचिका पर हुई सुनवाई के दौरान जस्टिस हिमा कोहली और जस्टिस एस प्रसाद की डिवीजन बेंच ने सरकार से पूछा था कि क्या वह संक्रमण रोकने के लिए दूसरे राज्यों की कोई कदम उठाने पर विचार कर रही है?
इस पर सरकार ने कहा था कि वह कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर नाइट कर्फ्यू और साप्ताहिक पाबंदियां लागू करने पर विचार कर रही है।
संक्रमण
भारत और दिल्ली में यह है कोरोना संक्रमण की स्थिति
भारत में बीते दिन कोरोना वायरस से संक्रमण के 35,551 नए मामले सामने आए और 526 मरीजों की मौत हुई है।
इसी के साथ देश में कुल संक्रमितों की संख्या 95,34,965 हो गई है, वहीं 1,38,648 की मौत हुई है। सक्रिय मामलों की संख्या 4,22,943 है।
इसी तरह दिल्ली में बीते दिन 3,944 नए मामले आए और 82 मरीजों ने दम तोड़ा। इसी के साथ संक्रमितों की संख्या 5,78,324 हो गई है, वहीं 9,342 मरीजों की मौत हुई है।