अनुराग कश्यप की बेटी आलिया को आया था पैनिक अटैक, वीडियो शेयर करके बताई आपबीती
क्या है खबर?
बॉलीवुड के स्टार किड्स सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव नजर आते हैं। फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप की बेटी आलिया कश्यप भी सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं।
वह अक्सर सोशल मीडिया पर अपना अनुभव साझा करती रहती हैं। अब उन्होंने यूट्यूब वीडियो में खुलासा किया है कि टीनेज में पैनिक अटैक होने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती होना पड़ा था।
बता दें आलिया, अनुराग की पहली पत्नी आरती बजाज की बेटी हैं।
जानकारी
13-14 साल की उम्र में मानसिक परेशानियों से ग्रसित थीं आलिया
आलिया ने यूट्यूब पर वीडियो में बताया कि वह मानसिक स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से गुजर रही थीं।
उन्होंने कहा, "टीनेज में मैं घबराहट और डिप्रेशन जैसी समस्याओं से ग्रसित थी और ये चीजें कई महीनों में मेरे अंदर बढ़ीं। इसके बाद मुझे अस्पताल में भर्ती होना पड़ा था। मैं सोचने लगी थी कि अब ज्यादा दिनों तक जिंदा नहीं रह पाऊंगी।"
उन्होंने बताया कि 13-14 साल की उम्र में इन समस्याओं से वह बाहर नहीं निकल पा रही थीं।
कोरोना संक्रमण
कोरोना संक्रमित होने के बाद बढ़ी थी आलिया की परेशानी
पिछले साल आलिया कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई थीं। कोरोना संक्रमित होने के बाद उन्होंने खुद को होम क्वारंटाइन कर लिया था।
कोरोना पॉजिटिव होने के बाद उनका मानसिक स्वास्थ्य प्रभावित हुआ था। आलिया ने बताया था कि इस दौरान वह मानसिक परेशानियों से बाहर नहीं निकल पा रही थीं।
उन्होंने कहा था, "मैं इससे बाहर नहीं निकल पा रही थी, मेरे लिए यह अजीब बात थी। हर बार मैं आसानी से इस परेशानी से बाहर निकल जाती थी।"
सूचना
थेरेपी और काउंसलिंग की मदद लेती थीं आलिया
आलिया ने आगे बताया कि वह थेरेपी और काउंसलिंग की मदद से रिकवर हो जाती थीं। हालांकि, पिछले साल नंवबर में मानसिक परेशानी से बाहर निकल पाना उनके लिए काफी मुश्किल था।
उन्होंने अपना अनुभव साझा करते हुए कहा, "मैं लगातार रो रही थी, ऐसा लग रहा था कि मेरी जिंदगी का कोई मतलब ही नहीं है। मैं सोचने लगी थी कि मैं सभी पर एक बोझ हूं और मेरे दिमाग में केवल निगेटिव बातें ही आ रही थीं।"
जानकारी
मानसिक परेशानी होने पर मेडिकल हेल्प लें- आलिया
आलिया ने बताया कि वह इस तरह का वीडियो बनाकर अपना अनुभव साझा करना चाहती हैं। इससे इस समस्या से पीड़ित लोगों को लगेगा कि वे अकेले नहीं हैं। उन्होंने इस तरह का अनुभव करने पर मेडिकल हेल्प लेने की बात कही है।
जानकारी
10 अप्रैल को आलिया को आया था पैनिक अटैक
इस महीने की शुरुआत में 10 अप्रैल को भी आलिया को मानसिक स्वास्थ्य संबंधी परेशानी हुई।
आलिया ने कहा, "अचानक कमजोरी महसूस होने लगी और मेरा दिल तेजी से धड़कने लगा। मुझे काफी पसीना आने लगा और मेरा शरीर कांपने लगा था। मुझे लग रहा था कि मैं मरने वाली हूं। मैं किसी तरह अस्पताल गई और मुझे कहा गया कि घबराहट से मुझे अटैक आया है।"
फिलहाल आलिया बेहतर महसूस कर रही हैं और अपना उपचार करवा रही हैं।